राणा के समावेश वाले किसी भी गठबंधन में हम नहीं होंगे शामिल

अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता व विधायक संजय खोडके ने दिए स्पष्ट संकेत

अमरावती/दि.17 – महानगरपालिका में सत्ता गठन को लेकर राजनीतिक समीकरण उलझते नजर आ रहे हैं। जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि भाजपा विधायक रवी राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ गठबंधन करती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस भाजपा के साथ नहीं जाएगी. विधायक संजय खोडके ने साफ कहा कि भाजपा को सत्ता स्थापना के लिए यदि रवी राणा की मदद लेनी पड़ी, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस सत्ता से दूर रहना ही पसंद करेगी. उन्होंने कहा कि यह रुख उन्होंने चुनाव से पहले ही स्पष्ट कर दिया था और अब भी उनकी वही भूमिका कायम है.
बता दें कि, महानगरपालिका चुनाव में भाजपा को 25 सीटें मिली हैं, लेकिन सत्ता बनाने के लिए उसे 20 पार्षदों का समर्थन चाहिए. राष्ट्रवादी कांग्रेस को 11 सीटें मिली हैं, जिससे भाजपा के लिए उसका समर्थन महत्वपूर्ण माना जा रहा था. हालांकि, युवा स्वाभिमान पार्टी को साथ लेने की स्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने समर्थन से इनकार कर दिया है. वहीं विधायक रवी राणा ने दावा किया है कि भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी मिलकर महानगरपालिका में सत्ता स्थापित करेंगे और महापौर भी भाजपा का ही होगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संजय खोडके ने कहा कि विधायक रवि राणा ने अपनी भूमिका रखी है, लेकिन यदि वे भाजपा के साथ जाते हैं तो राष्ट्रवादी कांग्रेस भाजपा की मदद नहीं करेगी.
राकांपा नेता व विधायक संजय खोडके ने यह भी कहा कि पार्टी को 11 सीटों का परिणाम अपेक्षित नहीं था और कुछ स्थानों पर कम अंतर से हार हुई है, जिस पर पार्टी निश्चित रूप से आत्ममंथन करेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस की इस भूमिका से भाजपा के सामने सत्ता स्थापना की चुनौती बढ़ गई है. भाजपा को 25, युवा स्वाभिमान पार्टी को 15 और शिवसेना (शिंदे गुट) को 3 सीटें मिली हैं. ऐसे में भाजपा को सत्ता गठन के लिए अन्य दलों से बातचीत और समर्थन जुटाना आवश्यक होगा.

Back to top button