आज नानकराम नेभनानी के जन्मदिन पर स्वागत समारोह
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन

अमरावती/ दि. 1– समाज में हमेशा अग्रणी रहनेवाले सिंधी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता नानकराम नेभनानी का मंगलवार 1 जुलाई को जन्मदिन है. इस निमित्त मित्र परिवार की ओर से संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 7 बजे से स्वागत समारोह एवं अल्पोहार का आयोजन होगा. शिवसेना शिंदे गुट में शिवसेना प्रणित सिंधी समाज संगठन मुख्य समन्वयक की भूमिका निभाने के साथ ही पार्टी द्बारा उनके कंधों पर जिला नियोजन समिति के विशेष निमंत्रित सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा वे मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष तथा समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे है. मुंबई ेके महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य रहे नानकराम नेभनानी कई वर्षो से शिंदे गुट के राजनेता के रूप में सक्रिय रूप से समाज में सेवा कर रहे हैं. उनके इसी सेवा कार्य के चलते अब समाज में उनकी अलग पहचान बनी है. हर व्यक्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना है. उनके जरूरत में काम आना ही नानकराम नेभनानी की पहचान बन चुकी है. राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता के साथ उन्होंने कई सामाजिक उपक्रमों में अपनी नि:स्वार्थ भाव से सेवा दी है. ऐसे सेवाधारी नानकराम नेभनानी का मंगलवार 1 जुलाई को उनके मित्र परिवार की ओर से जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें शहर तथा जिले के विविध सामाजिक संगठन द्बारा जन्म दिन बधाईया दी जायेगी. इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित दर्ज कारने का आवाहन आयोजकों ने किया है.





