श्री गोगा नवमी शोभायात्रा का स्वागत सत्कार
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्बारा

अमरावती/ दि. 20-विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने गत रविवार वाल्मिकी समाज द्बारा निकाली गई श्री गोगा नवमी की भव्य शोभायात्रा का जयस्तंभ चौक पर जिलाध्यक्ष अनिल साहू के नेतृत्व में शानदार स्वागत सत्कार किया. शोभायात्रा के प्रमुख को शाल और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया. प्रसाद भी वितरित किया गया.
कार्यक्रम में अनिल साहू के संग सिध्दु सोलंकी, बंटी पारवानी, प्रवीण गोयनका, अनिल शर्मा, धमेन्द्र गुप्ता, प्रवीण अण्णा डहाके, विक्की आहारे, त्रिदेव ढेंडवाल, अमोल मोकलकर, तुषार वानखडे, उमेश शर्मा, कार्तिक नाचनकर, शरद अग्रवाल, विजय खडसे, सतीश कुरील, सागर व्यास, रोशन साहू, अनिकेत खाडे एवं सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.





