वेलकम टी पाइंट – बियाणी चौक पर यातायात बंद
28 दिसंबर को पाथवे हैप्पी स्ट्रीट

अमरावती/ दि. 22- शहर पुलिस के उपायुक्त यातायात रमेश धुमाल ने आगामी 28 दिसंबर को वेलकम टी पाइंट- बियाणी चौक मार्ग का एक ओर का यातायात सबेरे 6 से रात 8 बजे तक पूरी तरह बंद रखने की अधिसूचना जारी की है. वहां हैप्पी स्ट्रीट तथा मार्निंग वॉक करनेवाले नागरिकों के लिए उपरोक्त मार्ग पर यातायात रोका गया हैं.
पुलिस की अधिसूचना में पर्यायी मार्ग भी दर्शाए गये हैं. जिसके अनुसार कांतानगर चौक या आरटीओ कार्यालय के मार्ग का वाहन चालक उपरोक्त दिन उपयोग कर सकते हैं. यह यातायात नियमन एम्बुलंस, दमकल अथवा कानून के क्रियान्वयन के अति आवश्यक सेवा के वाहनों को लागू नहीं रहने का खुलासा उन्होंने किया.





