माहेश्वरी पंचायत का स्वागत

अमरावती/ दि. 26 माहेश्वरी पंचायत की नूतन कार्यकारिणी का गठन हाल ही में हुआ. जिसमें सुरेश साबू अध्यक्ष पद पर अपने 14 सदस्यों सहित निर्वाचित हुए. माहेश्वरी आधार समिति की ओर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का स्वागत हाल ही में किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश कलंत्री एवं सुरेश साबू का शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष राजेश कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, सचिन बंकटलाल राठी, संचालक नंदकिशोर राठी द्बारा किया गया. साथ ही सभी निर्वाचित सभासदों का भी गुलाब पुषप देकर समिति की ओर भावभिना स्वागत किया गया. माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा ने भी पंचायत अध्यक्ष व कार्यकारिणी का स्वागत अध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर एवं कार्यकारिणी सदस्य व सभासदों द्बारा किया गया. कार्यक्रम में समाज की राष्ट्रीय स्पीकर नीता मूंधडा का भी स्वागत किया गया.

Back to top button