चिखलदरा में हुआ कल्याण जनसम्मेलन
पीएन पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत नप का आयोजन

चिखलदरा /दि.27 – केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत चिखलदरा नगर परिषद सभागृह में मुख्याधिकारी आशीष गोहाड के मार्गदर्शन में जन कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं.
17सितंबर से 2 अक्टुंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान पथ विक्रेताओं कों पहले चरण में 15 हजार रूपए कर्ज प्रदान किया जाने वाला हैं. एक वर्ष की अवधि के भीतर इस कर्ज को चुकाने के बाद दूसरे चरण के लिए 25 हजार रूपए और 25 हजार रूपए, ऐसे इस योजना से 3 चरणों में पीएम स्वनिधि योजना से कर्ज उपलब्ध कर दिया जाने वाला हैं. केंद्र शासन की पीएम स्वनिधि यह एक महत्वकांक्षी योजना मार्च 2030 तक बढाई जाने की जानकारी सभी को दी गई हैं. साथ ही शहर के कबी बैेकों को पथ विक्रेताओं का कर्ज तत्काल मंजूर कर वितरित करने, सभी लाभार्थियोंं के प्रलंबित कर्ज प्रस्ताव जल्द निपटाने की सूचना बैंको को दी गई हैं. साथ ही लोककल्याण सम्मेलन के तहत खाद्य पदार्थ बेचने वाले पथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिव्यांनी सालुंखे ने ऑनलाइन किया. इस प्रशिक्षण से चिखलदरा में खाद्य पदार्थ बेचने वाले कुल 60 पथ विक्रेताओें को लाभ हुआ. बचत गट से जुडी महिलाओं ने भी इस सम्मेलन के भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासनिक अधिकारी अमोल दहीकर ने कीं. प्रमुख अतिथी के रूप में चिखलदरा के स्फूर्ति क्लस्टर संचालक सुनील भालेराव उपस्थित थे. साथ ही नंदनवन शहर उपजिविका केंद्र चिखलदरा की अध्यक्ष सरस्वती लोखंडे, सचिव वैशाली तायडे, कोषाध्यक्ष अकिला शेख, उपाध्यक्ष रमा डोंगरे, सदस्य सुषमा मालवीय, शिवकन्या वरघट, उषा गावंडे, प्रमिला कंदिलवार, प्रतिभा गवई, व्यवस्थापक वर्षा अठवर्धन, नगर परिषद चिखलदारा कर्मचारी धनश्री रोखडे, आकाश टेंभरे, विजय इंगले, कुमार सावंत, प्रणित नरूले, छगन मेश्राम, सतीश माहुरे, फारूख, संतोष नरूले आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का नियोजन राजेश अठवर्धन ने किया. स्वच्छता व खादीग्राम उद्योग आयोग की उपयोग की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.





