‘वेलनेस फॉरएवर’ का हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.28 – स्थानीय कठोरा परिसर स्थिता समता कॉलोनी में देशमुख हॉस्पिटल के पास वेलनेस फॉरएवर की फ्रेंचाईसी का कल 27 जुलाई की शाम 5 बजे समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पार्षद दिनेश बूब, ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका सीता दीदी मुख्य रुप से उपस्थित थे. जिनका इस फ्रेंचाईसी के संचालक कौशिक नितिन तट्टे तथा वरद अभय खोरगडे ने अपने परिजनों सहित सभी आमंत्रितों का यथोचित स्वागत किया.
बता दें कि, देश के 60 शहरों में 460 मेडीकल स्टोर्स का संचालन करनेवाले वेलनेस फॉरएवर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट श्रृंखला के साथ 1400 से अधिक फार्मासिस्ट जुडे हुए है. साथ ही यह कंपनी साढे तीन करोड से अधिक ग्राहकों को सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य कर रही वेलनेस फॉरएवर कंपनी की फ्रेंचाईसी अब अमरावती शहर में भी उपलब्ध है. जहां पर नागरिकों को उनकी जरुरत के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण दवाईयां बेहद वाजीब दामों में मुहैया कराई जाएंगी. उक्ताशय की जानकारी वेलनेस फॉरएवर के स्थानीय संचालकों द्वारा दी गई है.





