बीजेपी को क्या हो गया है, अजीत पवार पर टीका भी और सरकार में साथ- साथ भी

सुप्रिया सुले का कहना

पुणे / दि 9- महाराष्ट्र में बीेजेपी को क्या हो गया है, यह समझ से परे हैं. एक ओर अजीत पवार पर भाजपा टीका टिप्पणी कर रही है. दूसरी ओर अजीत पवार के साथ काम कर रही है. इसलिए बीजेपी को आत्मचिंतन करने की सलाह राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने दी.
सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी आरोप करती है, उस समय उसमें सच्चाई नहीं रहती. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों राष्ट्रवादी के साथ आने संबंधी अजीत पवार के बयान को वे सुन नहीं पायी है. इसलिए अभी उस पर कुछ कह नहीं सकती. सुप्रिया सुले ने स्पष्ट किया कि फिलहाल हम लोग केवल पुणे और पिंपरी चिंचवल पालिका के लिए एकत्र लड रहे हैं.
राष्ट्रवादी शरद पवार गट की नेता सुप्रिया सुले ने स्पष्ट किया कि अन्य राज्य में भी प्रत्येक दल परिस्थिति के अनुसार अलग- अलग चुनाव लडते हैं. इस चुनाव में नक्की कौन किसके साथ है, यह सचमुच समझ नहीं आ रहा हैं. मीडिया से बातचीत में सुप्रिया सुले ने कह दिया कि हमारे परिवार में कभी भी दूरी न थी. हमारे कुटुंब के संबंध कायम है. राजकीय मतभेद कल भी थे, आज भी है. आगे कैसे होंगे, इस बारे में अलग से चर्चा हो सकती है. बता दें कि दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पुणे और पिंपरी मनपा मे मिलकर लड रहे हैं.

Back to top button