चुनाव आयुक्त नौ साल तक क्या कर रहे थे?
उद्धव ठाकरे का आक्रामक सवाल

* मतदाता सूची में गडबडी और उंगलियों से स्याही मिटने का आरोप
मुंबई/दि.15-राज्य में चल रहे महापालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में, विपक्ष की तरफ से मतदाता सूची में गलतियों, डबल नामों और उंगलियों से स्याही मिटने के आरोप लगाए जा रहे हैं. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बाद, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के काम करने के तरीके पर गंभीर आपत्ति जताई है.
* चुनाव आयुक्त नौ साल तक क्या कर रहे थे?
उद्धव ठाकरे ने मुंबई महापालिका चुनाव के लिए अपने परिवार के साथ मतदान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने चुनाव आयोग की कडी आलोचना की. उन्होंने डबल वोटर और उंगलियों से स्याही मिटने के मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया. जबकि मुंबई महापालिका के चुनाव नौ साल बाद हो रहे हैं, इस दौरान चुनाव आयुक्त, अधिकारी और कर्मचारी असल में क्या कर रहे थे? उद्धव ठाकरे ने संतप्त होकर सवाल उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि यह साफ किया जाना चाहिए कि चुनाव आयुक्त वेतन क्यों लेते हैं.
* मतदाता सूची में गडबडी कायम
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, मुंबई समेत राज्य के अलग-अलग शहरों से वोटर लिस्ट में गडबडी को लेकर शिकायतें आ रही हैं. मतदाताओं के नाम छूट रहे हैं, डबल मतदाताओं का मामला हल नहीं हुआ है, और उंगलियों पर लगी स्याही मिटाने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई की कि यह गडबडी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने चुनाव आयुक्त से अपने दैनंदिन कामों की घोषणा करने की भी अपील की.
* राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव प्रक्रिया पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, डबल वोटर्स से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है, फिर उन्होंने माना कि मुंबई में 10 लाख डबल वोटर्स हैं, कहा गया कि वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं होगा, अब यह बात सामने आई है कि मतगणना के लिए ‘पाडू’ नाम की नई मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह मशीन किसी भी राजनीतिक पार्टी को नहीं दिखाई गई है, न ही चुनाव आयोग ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
* स्याही की जगह मार्कर पेन पर सवालिया निशान
राज ठाकरे ने उंगली पर स्याही की जगह मार्कर पेन के इस्तेमाल की भी आलोचना की. सैनिटाइजर लगाने पर मार्कर का निशान मिट जाता है. फिर वोट दो, स्याही मिटाओ और फिर से वोट दो, यह कैसा विकास है? यह सवाल उन्होंने उठाया. उन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए बडी संख्या में वोट करने की भी अपील की.





