मांग बढी तो फूलों के दाम चढे
मार्केट में आवक सीमित

* 20 प्रतिशत मूल्यवृध्दि के बावजूद खरीदी जमकर
अमरावती/ दि. 30 – सावन मास का प्रारंभ होने से एक ओर जहां फूलों की मांग बढ गई है. वहीं भारी बारिश के कारण बाजार में फूलों की आवक सीमित हो जाने से दाम में 20 प्रतिशत से अधिक की बढोत्तरी हुई है. गेंदा, शेवंती और निशिगंधा के फूलों की मांग बढी है. जिससेे उत्पादक और सप्लायर थोडे प्रसन्न है. व्यापारियों का कहना है कि गेंदा हो या शेवंती दोनों ही प्रमुख फूलों का उपयोग मालाओं में जमकर होता है. अत: इन्हीं के रेट गत दो दिनों में ही 20-30 प्रतिशत चढ गये हैं.
राज्य के अधिकांश भागों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण फूलों की फसल खराब हो जाती है. थोक विक्रेता बताते हैं कि विक्री के लिए मार्केट में लाए गये फूलों में गीला माल अधिक होता है. जिसके कारण यह माल शीघ्र खराब होने का अंदेशा होता है. हालांकि व्यापारियों ने स्वीकार किया कि सावन महीने में पूजा और अर्पण के लिए मालाओं और खुले फूलों की विक्री बढ गई है. आनेवाले दिनों में भी त्यौहारों का सीजन रहने से फूलों की डिमांड बनी रहेगी. इस बार मार्केट में गेंदा की आवक शीघ्र शुरू हो गई थी. अब दशहरा, दिवाली तक गेंदे की डिमांड और आवक कायम रहेगी.





