गालियां देने से मना किया, तो चाकू घोंपकर हत्या

बीना संगम पर पिकनिक मना रहे युवक पर हमला

* लाइटर मांगने को लेकर उपजा था विवाद
नागपुर/दि.25 – खापरखेड़ा थाने के तहत बीना संगम नदी पर मित्रों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर और चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना रविवार 23 नवंबर की शाम करीब 5.30 बजे हुई. मृतक पीली नदी बस्ती निवासी आशीष रोशन गोंडाणे (33) है. आशीष अपने मित्र सुशीलकुमार मोतीराम गेडाम (33 वर्ष, पीली नदी, पाहुणे ले आउट) और सचिन मुनिमहेश मिश्रा (31) के साथ रविवार दोपहर 2 बजे बीना संगम नदी पर पिकनिक के लिए गए थे. वहां शाम करीब 5.10 बजे सचिन मिश्रा किसी काम से वापस लौट गया. आशीष और सुशीलकुमार भी शाम 5.30 बजे नदी में तैरने के बाद बाहर निकल रहे थे. इस दौरान अज्ञात 4-5 युवक दोनों के पास पहुंचे. अनजान युवकों ने सुशील से लाइटर मांगा. उसके लाइटर देने के बाद भी आरोपी युवक दोनों को गालियां देने लगे. इस पर सुशील और आशीष ने युवकों को गालियां नहीं देने की ताकीद दी. जिसके बाद आरोपियों ने पत्थर से सुशील के सिर पर मारकर बेहोश कर दिया. आशीष पर भी पत्थर से हमला कर दिया. इस बीच एक आरोपी ने चाकू से आशीष की छाती पर वार किए. वहीं सुशील की पीठ पर चाकू मारकर फरार हो गए. सुशील ने जख्मी हालत में अपने मित्र सचिन मिश्रा को जानकारी दी. सचिन ने पुलिस को सूचित किया. घटना स्थल पहुंचकर जख्मियों को कामठी उपजिला रुग्णालय में भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के दौरान आशीष ने दम तोड़ दिया. दूसरे जख्मी सुशील का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया.

 

Back to top button