खेत में जानवर चराने से रोका तो की मारपीट

लोणटेक खेत परिसर की घटना, 6 के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी

अमरावती/ दि. 5- स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लोणटेक खेत परिसर में एक व्यक्ति द्बारा अपने खेत में बिना अनुमति जानवरों को चराई हेतु छोडे जाने को लेकर आपत्ति उठाए जाने पर 6 युवकों ने अथर्व संजय बोंडे (20) और उसके मामा रविन्द्र हिवसे की लात घूसों व लाठी से जमकर पिटाई करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी दी. जिसके बाद अथर्व बोंडे द्बारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने 6 अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नागपुर निवासी अथर्व बोंडे की मौसी का लोणटेक में खेत और घर है. विगत 3 सितंबर को दोपहर 4.30 बजे अथर्व बोंडे अपने मामा रविन्द्र हिवसे के साथ अपनी मौसी के घर पर था. तभी गांव में रहनेवाले जगदीश वसुकार ने उसकी मौसी को फोन करते हुए बताया कि, उनके खेत में एक महिला ने अपने जानवरों को घुसा दिया है और खेत में जानवरों द्बारा नुकसान किया जा रहा है. यह सुनते ही अथर्व बोंडे अपने मामा के साथ अपनी मौसी के खेत में पहुंचा तो वहां पर एक बुजुर्ग महिला अपने करीब 35 से 40 जानवरों की खेत में चराई करती दिखाई दी. जिससे इस बारे में पूछताछ करने पर उस महिला ने कोई जवाब नहीं दिया. बल्कि वह अपने जानवरों को लेकर खेत में ही चराई करवाती रही. इसी समय 24-25 वर्ष की आयु वाले दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. जिन्होंने उस खेत को अपना बताते हुए अथर्व बोंडे और उसके मामा को वहां से चले जाने के लिए कहा. साथ ही उन दोनों युवकों ने अथर्व बोंडे सहित उसके मामा के साथ गाली गलौच करनी शुरू की और अपनी जान पहचान वाले किसी व्यक्ति को फोन लगाया. जिसके बाद वहां पर और चार युवक आ गये. जिन्होंने अथर्व बोंडे और उसके मामा रविन्द्र हिवसे के साथ गाली गलौच करने के साथ- साथ उनकी लात घूसों से पिटाई करनी शुरू की. साथ ही उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी. जिसके चलते दोनों मामा भानजे वहां से जान बचाकर भागे और उन्होेंने खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 310 (2), 329 (3), 118 (1) व 296 के तहत 6 युवकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए दीपक वानखडे (25, लोणटेक) नामक एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button