चॉकलेट के लिए पैसे मांगने पर पिता ने साडी से गला दबाकर की मासूम की हत्या

मृतक बालिका की मां की शिकायत पर पिता गिरफ्तार

* उदगीर ग्राम की घटना
उदगीर /दि.30 – चॉकलेट खाने के लिए पैसे मांगने पर निर्दयी पिता ने चार साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार 29 जून को दोपहर में 2.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक बालिका का नाम आरुषी बालाजी राठोड (4) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक बालिका के पिता यह हमेशा अपनी पत्नी पर मारपीट कर मारपीट कर अत्याचार करते थे. इस कारण परेशान होकर अपने बच्चों के साथ नांदेड जिले के लिंगोटी गांव मायके चली गई थी. बालाजी राठोड ने अपनी पत्नी के मायके पहुंचकर विवाद किया और 9 जून को जबरदस्ती अपनी बेटी आरुषी को भिमातांडा ग्राम ले आया. तब से यह चार वर्षीय बालिका पिता के साथ रहती थी. पश्चात बेटी को मां के पास छोड देने के लिए रिश्तेदारों ने कहा. फिर भी वह किसी की सुन नहीं रहा था. रविवार को दोपहर में आरुषी ने चॉकलेट के लिए अपने पिता से पैसे मांगे. इस कारण से संतप्त हुए पिता ने साडी से गला दबाकर फांसी देकर उसकी हत्या कर दी. मृतक बालिका की मां वर्षा राठोड की शिकायत पर उदगीर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी पिता बालाजी राठोड के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button