ड्यूटी की तैनाती वाले स्थान पर सुविधा मिलेगी कब?
खुले आसमान के नीचे खडे रहकर कर्तव्य निभाते है ट्रैफिक पुलिस

* चौराहों से टैफिक बूथ ही गायब, धुप, बारिश व ठंड का करना पडता है सामना
अमरावती/दि.11– विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात को सुरक्षित रखने हेतु यातायात पुलिस सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाती है. लेकिन चौक चौराहों पर ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिस सिपाहियों का जीवन ही सुरक्षित नहीं है. क्योंकि उनकी तैनाती वाले स्थान पर धूप, बारिश व हवा से बचाव का कोई साधन ही उपलब्ध नहीं होता. इसके अलावा ड्यूटी वाले स्थान पर प्रसाधन गृह की सुविधा भी उपलब्ध नहीं रहने के चलते यातायात सिपाहियों को अपनी ड्यूटी छोडकर जरुरत पडने पर नैसर्गिक क्रिया से फारिग होने हेतु जगह की खोज करनी पडती है. यह स्थिति अमरावती शहर सहित समूचे जिलेभर में है और इस स्थिति के चलते महिला व पुरुष यातायात पुलिस सिपाहियों को अक्सर ही अप्रिय स्थिति का सामना करना पडता है.
उल्लेखनीय है कि, जमाना 2-जी से आगे बढकर 5-जी पर तक आ पहुंचा है. लेकिन इसके बावजूद यातायात सिपाहियों के लिए समस्याएं सालोंसाल से जस की तस है. शहर के किसी भी चौराहे पर यातायातपुलिस कर्मियों के लिए दो मिनट की विश्रांती हेतु ट्रैफिक बूथ व्यवस्थित स्थिति में नहीं है. कई चौक चौराहों पर बूथ बंद पडे है, तो कई स्थानों पर बने बूथ पडे-पडे कबाड हो गये है. ज्ञात रहे कि, शहर में यातायात विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यातायात व्यवस्था को संभाला जाता है. खुले आसमान के नीचे धूप, बारिश व ठंड को झेलने के साथ ही सीधे शरीर पर आने के लिए उतारु रहने वाले वाहन जैसे संकटों को झेलते हुए यातायात पुलिस कर्मी जब अपनी ड्यूटी के नियोजित स्थान पर खडे रहते है, तभी शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रहती है.
– पश्चिम विभाग
शहर का पश्चिम विभाग काफी बडा है. जिसमें भातकुली, राजापेठ, कोतवाली व गाडगे नगर इन पांच पुलिस थानों का समावेश है. कुल 75 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पश्चिम विभाग का काम संभाला जाता है. जिनमें 13 महिला पुलिस कर्मचारियों का समावेश है.
– पूर्व विभाग
शहर के पूर्व विभाग में कुल 49 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है. जिनमें 24 महिला यातायात पुलिस कर्मचारियों का भी समावेश है. इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभाला जाता है.
* राजकमल चौक पर फ्लाय ओवर का आसरा
शहर के राजकमल चौक पर रहने वाले उडानपुल के चलते यातायात पुलिस कर्मियों का धूप और बारिश से बचाव होता है. परंतु शहर में अन्य कही पर भी ऐसी व्यवस्था नहीं है.
* शहर के ट्रैफिक बूथ काफी पूराने हो चुके है. साथ ही शहर में रास्तों के निर्माण कार्य के चलते कुछ स्थानों के ट्रैफिक बूथों को हटा दिया गया है. जल्द ही विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक बूथों की नई व्यवस्था की जाएगी.
– कल्पना बारवकर,
उपायुक्त, शहर पुलिस.
1. गाडगे नगर पुलिस थाने के सामने सडक किनारे पडा ट्रैफिक बूथ.
2. मध्यवर्ती बस स्थानक के सामने सायंस्कोर मैदान के किनारे कबाड अवस्था में पडा ट्रैफिक बूथ.
3. राजकमल चौराहे पर बंद अवस्था में पडा ट्रैफिक बूथ.





