न्यू पुष्पक कॉलोनी में कब बनेगी सडक
दो माह से क्षेत्रवासी कर रहे इंतजार

* भूमिपूजन हुए बीता अरसा
अमरावती/ दि. 5 – न्यू पुष्पक कॉलोनी बालाजी नगर रोड में क्षेत्र के लोग गत दो माह से सडक के बनने का इंतजार कर रहे हैं. भूमिपूजन हुए दो महिनों से अधिक समय बीत चुका है. अनुराग समनपुरे जायसवाल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट भी न होने से क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे है. महापालिका के निर्माण और प्रकाश विभाग को कई बार सूचित करने पर भी गलियों की लाइट मरम्मत नहीं की गई है.
जायसवाल ने महापालिका से तुरंत उपरोक्त एरिया की शिकायतों की दखल लेने का अनुरोध कर नागरिकों की सडक और लाइट की बडी समस्या हल करने की विनती की है. उनका कहा है कि मनपा के विभागों को बारंबार सूचित और निवेदित करने पर भी कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने क्षेत्रवासियों की परेशानी को समझकर तत्परता से ध्यान देने की विनती की है. गडगडेश्वर प्रभाग 17 अंतर्गत सडकों का भूमिपूजन काफी अरसे पहले हुआ था. सडकें अब तक नहीं बनी है. जिससे जल्दी अंधेरा होनेवाले इन दिनों मेें लोगों को अधिक परेशानी हो रही है.





