कहां जा रहा समाज, लूटपाट में लिप्त नाबालिग
यशोदा नगर में अधेड से छीने 650 रुपए

* 4 नामजद, 1 गिरफ्तार
अमरावती/दि.1 – अंबानगरी में भरपूर कॉलेजेस और शिक्षा संस्थाएं रहने पर भी यहां की युवा पीढी गुमराह होने का एहसास बारंबार उजागर होती घटनाओं से होता रहा है. जानलेवा हमला करने के साथ ही हत्या जैसी संगीन घटनाओं में भी नाबालिग के लिप्त होने की वारदाते समाज को चिंतित कर रही है. इसी कडी में यशोदा नगर की शनिवार रात की घटना उजागर हुई. जिसमें अल्पवयीन द्वारा अधेड व्यक्ति से डंडे की धौस बताकर 650 रुपए लूटे गए. गणपति मंडल के सदस्य दौडकर आए, जिससे एक आरोपी अल्पवयीन पकडा गया. उसने 3 अन्य साथियों के नाम बताए हैं. सभी को पुलिस ने नामजद किया है.
पुलिस ने बताया कि, भास्कर महादेव सरगे (55, भानखेडा) ने शिकायत दी है. जिसके अनुसार वे अपनी मोपेड से यशोदा नगर चौक पहुंचे, तो तीन अज्ञात लडकों ने उनका वाहन रोका. उन्हें एक लडके ने डंडे की धाक बताकर उनके जेब से पर्स निकाल लिया. उसमें से 650 रुपए निकाल लिए, वाहन भी छीनने की कोशिश की. तभी भास्कर सरगे के चीखपुकार मचाने पर थोडी दूरी पर स्थित गणेश मंडल के कार्यकर्ता दौडे आए, तब आरोपी ने पर्स से 560 रुपए छीन लिए और भाग गए. जबकी एक आरोपी युवक को लोगों और शिकायतकर्ता ने पकड रखा था. उसी ने अन्य आरोपियों के भी नाम बताए. उस आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने दफा 392 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस आरोपी युवकों को खोज रही है. यह भी बताया गया कि, सभी युवक यशोदा नगर के ही रहनेवाले हैं. ऐसे में बडा सवाल यह है कि, अल्पवयीन युवा पीढी अपराधों की चपेट में आ रही है. जो शहर के अभिभावक वर्ग हेतु बडा चिंता करनेवाला विषय है. इसके पहले भी संगीन जुर्म में आरोपी के रुप में अल्पवयीन दबोचे गए है.





