किसान आत्महत्याओं के पापों का प्रायश्चित कहा करोगें ?
बच्चू कडू का राज्य सरकार से सवाल

अहिल्या नगर/ दि. 29 – राम मंदिर तो बन गया लेकिन राम नाम का किसान आत्महत्या कर रहा है. किसान आत्महत्याओं के पापों का प्रायश्चित कहा करोगे ? उसका जवाब देना चाहिए, ऐसा सवाल पूर्व विधायक बच्चू कडू ने राज्य सरकार से किया है. बच्चू कडू ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महायुति सरकार लोगों को कर्मकांडों में फंसाकर रखते हुए मंदिर बनाने का काम कर रही है और किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रही है. अगर यह सब रोकना है तो सभी किसानों को जाति- धर्म को दरकिनार कर एक जुट होकर संघर्ष करना होगा. हमें बेईमानों को साथ नहीं लेना चाहिए और ईमानदारों को नहीं छोडना चाहिए. इसके लिए हमें आंदोलन में शामिल होना चाहिए, ऐसी अपील भी बच्चू कडू ने किसानों से की.
नेवासे तहसील स्थित गलनिंब में प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री उनके द्बारा आयोजित किसान रैली में बोल रहे थे. देर रात शुरू हुई रैली में बडी संख्या में किसान मौजूद थे. बच्चू कडू ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. शिक्षा महंगी हो गई है. हमें इस पूरी व्यवस्था को तोडना होगा. यह जातिगत भेदभाव की लडाई नहीं बल्कि आर्थिक भेदभाव की लडाई है. चीनी और गन्ने के दाम वहीं के वहीं है. इस निर्दयी सरकार ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि आप हमेशा कर्ज में डूबे रहे. उन्होंने आपके दिमाग में जाति और धर्म का भूत डालकर आपका दिमाग बंद कर दिया है, ऐसा आरोप बच्चू कडू ने राज्य सरकार पर रैली के दौरान लगाया.





