अमरावती को कौन से महामंडल !

तीनों दलों के पदाधिकारी जुटे लॉबिंग में

* निकाय चुनाव से पहले सत्तापक्ष की बडी तैयारी
अमरावती/ दि. 11- बीजेपी के नये प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण ने अपनी ही पार्टी की सरकार को निगम और बोर्ड अर्थात महामंडल की अशासकीय नियुक्तियां शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रदेश में सत्तारूढ तीनों दलों भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना शिंदे और राकांपा अजीत पवार गट के साथ-साथ सरकार समर्थक छोटे दलों के पदाधिकारियों की उम्मीदें जाग गई है. इतना ही नहीं तो इसी सप्ताह से लॉबिंग भी शुरू हो जाने की जानकारी अमरावती मंडल को सूत्रों ने दी. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब प्रमुख पदाधिकारियों की महामंडल पर नियुक्तियों हेतु कोशिश शुरू हो गई है. अमरावती के हिस्से में कौन से महामंडल आते हैं, यह देखना दिलचस्प बताया जा रहा है.
* पिछली बार भी अटके
पिछली विधानसभा के समय भी महामंडल की नियुक्तियां आपसी खींचतान में प्रलंबित होती गई. जिसके बाद सदन का कार्यकाल खत्म होने आया. नये चुनाव हुए 8 माह बीत गये हैं. ऐसे में इस बार निगम और बोर्ड की नियुक्तियों की प्रतीक्षा हो रही है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के वक्तव्य पश्चात इसमें निश्चित ही तेजी आने की चर्चा हो रही है. इसी के कारण पदाधिकारियों ने लॉबिंग शुरू कर देने की जानकारी है. अमरावती में अब कह सकते हैं कि तीनों ही संगठन आपस में होड में आ गये हैं. बेशक बीजेपी एक सांसद और 5 विधायक होने से बडे भाई की भूमिका में है. किंतु राकांपा अजीत पवार भी दो विधायकों के सहारे तेजी से संगठन मजबूत कर रहा है. हाल ही में जननेता के पार्टी में एन्ट्री लेने से शिवसेना शिंदे गट भी अमरावती में मजबूत बताया जा रहा है. उन्हें तथा समर्थकों को बोर्ड पर अशासकीय सदस्य नियुक्तियों की चाह है.
* निकाय चुनाव पर असर
निकाय चुनाव से पहले महामंडल नियुक्तियों की घोषणा महायुति अपने लिए लाभप्रद मान रही है. इसीलिए ढेर सारे महामंडल पर नियुक्तियों की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है. निकाय चुनाव अति शीघ्र होनेवाले हैं. ऐसे में महामंडल पर नियुक्तियों से छोटे किंतु जमीनी कार्यकर्ता को प्रसन्न करने एवं पार्टी के काम से लगाने की जुगत बताई जा रही. तीनों ही दलों में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी महामंडल की आस लगाए बैैठे हैंं. उनमें कई नाम गिनाए जा सकते हैं. किंतु यह भी बता दें कि कई पूर्व पदाधिकारियों को भी राजनीतिक पुनर्वास की आशा इस बहाने हो चली है.
* सत्र पश्चात हो सकती घोषणा
महायुति के जिले के सभी विधायक संजय खोडके से लेकर रवि राणा तक अपने- अपने लोगों को महामंडल में पद दिलाने प्रयासरत होने का दावा सूत्रों ने किया. बीजेपी ने गुरूवार को ही एक राज्य परिषद का ऐलान किया है. जिसमें 400 से अधिक पदाधिकारियों को स्थान दिया गया. अब बोर्ड और निगम में नियुक्तियों का अवसर आया हैं. त्यौहारों का सीजन प्रारंभ होनेवाला है. ऐसे में इस बार त्यौहार कौन से पदाधिकारी की प्रसन्नता में बढोतरी करेंगे, यह शीघ्र होनेवाली बोर्ड निगम की घोषणाओं से सिध्द हो जायेगा.

Back to top button