तुम्हारी कौनसी पत्नी का मंगलसूत्र मैंने चुराया?

गोपीचंद पडलकर की फिर जुबान फिसली

* जयंत पाटिल पर दुबारा साधा निशाना
सांगली/दि.1- भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर व शरद पवार गुट वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल के बीच अब एक बार फिर विवाद तेज होने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. कुछ दिन पहले ही विधायक पडलकर ने जयंत पाटिल के पिता का उल्लेख करते हुए बेहद विवादास्पद बयान दिया था. जिसके बाद अब एक बार फिर जयंत पाटिल की आलोचना करते हुए विधायक पडलकर की जुबान फिसल गई है.
सांगली जिले के आरेवाडी स्थित बिरोबा बन में आयोजित हिंदू बहुजन दशहरा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक पडलकर ने कहा कि, जयंत पाटिल ने उन पर मंगलसूत्र चोरी का आरोप लगाया था. ऐसे में जयंत पाटिल ने बताया चाहिए कि, उन्होंने जयंत पाटिल की कौनसी पत्नी का मंगलसूत्र चुराया है. इसके साथ ही खुद को सुभेदार मल्हारराव का वंशज बताते हुए विधायक पडलकर ने कहा कि, उनकी लडाई प्रस्थापितों के खिलाफ है, जो आगे भी जारी रहेगी.

Back to top button