‘उस’ नाबालिग पर किसने लादा मातृत्व?

परतवाडा डिपो में बच्चा लेकर घूम रही नाबालिग

* आते-जाते लोगों से लगा रही मदद की गुहार
परतवाडा /दि.4- स्थानीय बस डिपो परिसर में विगत तीन-चार दिनों से महज 15 वर्ष की बच्ची अपनी गोद में एक नवजात बच्चे को लेकर घूम रही है और आते-जाते लोगों से खुद को आसरा दिए जाने की गुहार लगा रही है. उस बच्ची की गोद में रहनेवाले बच्चे को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, उस बच्चे का जन्म अभी चार-पांच दिन पहले ही हुआ है. ऐसे में पैदा होते ही उस नवजात बच्चे को नरकयातना भुगतनी पड रही है. साथ ही अब लोगों के मन में यह सवाल भी घूम रहा है कि, आखिर उस नवजात बच्चे का पिता कौन है और किसने खेलने-कुदने की उम्र रहनेवाली नवजात बच्ची पर मातृत्व का बोझ लाद दिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त नाबालिग बच्ची कुछ समय पहले तक अपने छोटे भाई-बहनों के साथ परतवाडा डिपो परिसर में भीख मांगते हुए दिखाई देती थी और हसते-खेलते हुए घुमा करती थी. जो कुछ दिन पहले अचानक ही नदारद हो गई थी. वहीं अब वह बच्ची एक बार फिर इस परिसर में दिखाई देनी शुरु हो गई है. लेकिन इस बार उसकी गोद में चार-पांच दिन के आयु वाले नवजात बच्ची भी दिखाई दे रही है. जिसके बारे में परिसरवासियों द्वारा पूछे जाने पर वह नाबालिग लडकी कुछ नहीं बता रही. इसके अलावा वह अपने माता-पिता का नाम व घर का पता बता पाने में भी नाकाम है. साथ ही उक्त नाबालिग लडकी अपने नवजात बच्ची के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है और उसकी नवजात बच्ची की स्थिति इस समय मच्छर-मख्खियों के बीच गंदे स्थानों पर रहने के चलते खतरे में बताई जा रही है. जिसे लेकर कई लोगों ने चिंता भी जताई है.

Back to top button