फिरौतीबाजों का सरदार कौन?, जनता को है जानकारी
चंद्रशेखर बावनकुले का उद्धव ठाकरे पर निशाना

नागपुर /दि.12 – फिरौतीबाजों का सरदार कौन है?, इस बात की नागरिकों को जानकारी है. विशेष यानि विधानसभा चुनाव में कौन मुख्यमंत्री है और कौन थिफ मिनिस्टर है, यह भी महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया है. सचिन वाझे क्या लादेन है क्या?, ऐसा कहते हुए उद्योगपति के घर के बाहर जिलेटिन रखकर आपके नेतृत्व में 100 करोड रुपए वसूली शुरु थी, यह बात जनता नहीं भुली है. इस कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर टिप्पणी करते समय अपना भूतकाल भी याद रखे और विचार कर बोले, ऐसी सलाह राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी.
उन्होंने आगे कहा कि, बाकी इंडी आघाडी में तुम्हारी अंतिम कतार की कीमत महाराष्ट्र ने देखी है. आज भी आपको अंतिम कतार में खडा रहना पडेगा. इसी कारण तुम दिल्ली के आंदोलन में नहीं गए और यहां 4 लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया. वहां राहुल गांधी का आंदोलन शुरु रहते अपना चूल्हा अलग जलाकर तुमने ध्यान केंद्रीत करने का विफल प्रयास किया. आपने मुख्यमंत्री रहते लोकतंत्र और नैतिकता का गला घोटा था. आज देवेंद्र फडणवीस जैसे प्रामाणिक नेतृत्व पर उंगली उठाने से पहले तुमने अपने आपको आईने में देखना चाहिए. फडणवीस का काम केवल भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र नहीं बल्कि स्थिर, विकासाभिमुख और पारदर्शी प्रशासन देने का है. महाराष्ट्र की जनता का उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. तुमसे लोग त्रस्त हो गए है, ऐसा निशाना भी चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर साधा.





