किसे मिलेगी मेयर की कुर्सी
अब इसकी चर्चा तेज

* बीजेपी के गठजोड से अधिक अटकलें
अमरावती/दि.29 – भारतीय जनता पार्टी ने आज मनपा गट नेता का चयन कर एक पडाव पार कर लिया. अब उसे महापौर पद का प्रत्याशी तय करना है. बीजेपी के साथ-साथ समस्त अमरावतीवासियों का ध्यान नए मेयर के नाम पर टिका है. जिससे कहा जा रहा है कि, बीजेपी नेतृत्व भी थोडा दबाव में आ गया है. बीजेपी के पास मेयर बनने के इच्छुक अधिक है. ऐसे में कुछ नवनिर्वाचित नगरसेवक चर्चित हो गए हैं.
* ओपन है मेयर पोस्ट
अमरावती में महापौर पद ओपन रहने से भी बीजेपी के सामने चुनौती देखी जा रही है. कुछ नामों पर निश्चित ही गंभीरता से विचार हो रहा है. किंतु यह भी सच है कि, बीजेपी को मनपा की सत्ता में सहभागी वायएसपी और अन्य दलों को भी अपने नाम के लिए राजी करना पड सकता है. हो सकता है कि, बीजेपी कोई नाम तय करे और उसके सहयोगी दल उसका विरोध करे. सूत्रों की माने तो बीजेपी में ओपन सीट रहने से केवल पुरुष दावेदारों पर ही विचार हो रहा है. समय पर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो इस बार भी मेयर की कुर्सी पर भाजपा नेता विराजमान होंगे. महिला वर्ग को अधिक संख्या के बावजूद विषय समितियों और स्थायी समिति में एडजेस्ट किया जाएगा.
* अकोला में कल चुनाव
महापौर पद के आरक्षण में अमरावती को छोडकर विदर्भ की तीन मनपा में महिलाराज तय हुआ था. नागपुर में अमरावती समान 6 फरवरी को महापौर का इलेक्शन होना है. अकोला में कल 30 जनवरी को ही नए मेयर और डेप्युटी मेयर का चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी की शारदा खेडकर महापौर तथा गोगे उपमहापौर बनने की संभावना है. भाजपा ने वहां राष्ट्रवादी शरद पवार और निर्दलीय के साथ मिलकर सामान्य बहुमत जुटा लिया है.
* अमरावती में 6 को ताजपोशी
अमरावती महापालिका में 6 फरवरी को जिलाधीश आशीष येरेकर की अध्यक्षता में नए मनपा सदन की पहली बैठक होने जा रही है. खबरों की माने तो मुंबई की बैठक में भाजपा और वायएसपी का गठजोड तय हुआ था. उसके अनुसार महापौर और उपमहापौर के चुनाव होने हैं. उपमहापौर पद शिवसेना शिंदे गट को दिए जाने की संभावना बताई जा रही है. यह भी बता दें कि, अनेक नगरसेवकों ने मेयर और डेप्युटी मेयर के नामांकन उठाए है. उनमें भाजपा की लता देशमुख, युवा स्वाभिमान के सचिन भेंडे, प्रशांत वानखडे, अजय जायसवाल और शिवसेना शिंदे गट की मंजूषा जाधव, बसपा के सचिन वैद्य ने फॉर्म उठाए हैं. आज शिवसेना शिंदे गट की नेहा आशीष लुल्ला ने महापौर और उपमहापौर दोनों पदों के नामांकन उठाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. बता दें कि, नामांकन सोमवार 2 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक भरे जा सकते हैं.





