पोषण आहार का अवैध माल किसका?

नागपुर में अपराध शाखा के दल का छापा

नागपुर/दि.28 – अपराध शाखा युनिट-5 के दल द्बारा की गई कार्रवाई में जिले में 27 टन पोषण आहार अवैध रूप से जमा किया रहने की बात सामने आयी हैं. इस बाबत अपराध शाखा ने एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प से जानकारी मांगी है. लेकिन इस माल की मालकी न रहने का जवाब मिलने के बाद यह माल किसका है. इस बाबत संभ्रम निर्माण हो गया है. प्रशासन द्बारा हाथ झटके जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 18 नवंबर को क्राईम ब्रांच युनिट- 5 के दल ने यशोधरा नगर क्षेत्र में कुंदनलाल गुप्ता नगर, नूरी मस्जिद के पीछे स्थित खुले मैदान में छापा मारा. तब समीर उर्फ मोनू उर्फ शमी खान पठान (35) को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 7 लाख 15 हजार 115 रुपए का माल जब्त किया गया. यह पोषण आहार का माल महिला व बालकल्याण विभाग के एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के तहत अंगणवाडी व गर्भवती को दिए जाने की जानकारी हैं. लेकिन यह माल अंगणवाडी में जाने की बजाय यहां कैसे क्या पहुंचा? ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ. यह माल कालाबाजार से आया रहने की जानकारी सामने आने से इसके पीछे बडा रैकेट रहने का संदेह है. विशेष यानी जिस विभाग के जरिए घरपहुंच पोषण आहार वितरित किया जाता हैं. वह नागपुर शहर के विख्यात कंपनी के माध्यम से उत्पादन वितरित किया जाता है, ऐसे समय यह पोषण आहार मैदान के गोदाम में कैसे पहुंचा? ऐसा प्रश्न उपस्थित हुआ है. इस प्रकरण में विभागीय उपायुक्त महिला व बालकल्याण विभाग के उपायुक्त डॉ. मुंडे ने विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद खुलासा होने की संभावना हैं.

* 21 टन आहार पैकेट के
महिला व बालविकास विभाग के तहत एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के अंगणवाडी व गर्भवती को यह पोषण आहार देने के लिए कुछ विधेष कंपनियों को ठेका दिया हैं. इसका सरकार की तरफ से अधिकृत अध्यादेश निकाला गया हैं. इस कंपनी की तरफ से पैकेट पर कंपनी का नाम, दिनांक, बैच नंबर, उत्पादक का नाम, कार्यालय का नाम और पता, लाइसेन्स, आईसीडीएस लोगो, सेल्फ लाईफ, वेज ग्रीन लोगो, आहार का प्रकार, लाभार्थी प्रकार, मुदतबाह्य दिनांक आदि दिया जाता है. पुलिस कार्यालय में मिले 57 टन में से 21 टन आहार के पैकेट पर कंपनी का नाम हैं. लेकिन इस प्रकरण में महिला व बालकल्याण और पुलिस विभाग की तरफ से कोई भी जांच हुई नहीं दिखाई देती.

Back to top button