मंत्री सामंत क्यों मिले बडे पवार से !
मराठा आरक्षण या कुछ और खिचडी ?

मुंबई/ दि. 23 – प्रदेश के उद्योग मंत्री और शिवसेना शिंदे गट के बडे नेता उदय सामंत ने आज दोपहर सिल्वर ओक निवास स्थान जाकर राकांपा वरिष्ठ नेता शरद पवार से भेंट करने का समाचार हैं. इस समाचार के बाद राज्य में नई चर्चाएं और अटकलें प्रारंभ हो गई है. उदय सामंत आखिर बडे पवार से क्यों मिलने गये. इसके अलग- अलग कयास लगाए जा रहे हैं. दो रोज पहले ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पहुंचे थे. जिससे त्यौहारों का सीजन शुरू होने के पहले राजनीति में हलचलें बताई जा रही है.
राजकीय चर्चा होने की अटकलें
उदय सामंत और शरद पवार की मुलाकात के बारे मेें कई बातें हवा में चल रही है. कोई कह रहा है कि मराठा आरक्षण विषय को लेकर गत रात हुई महत्वपूर्ण बैठक और उसकी चर्चा का ब्यौरा देने सामंत सिल्वर ओक गये होंगे. कोई निकाय चुनाव के मद्देनजर राजकीय गुप्त गू होने की भी चर्चा कर रहा हैं. कोई कह रहा है कि उदय सामंत पहले राकांपा के सदस्य रहे हैं. इसलिए सामंत को ही चर्चा के वास्ते शरद पवार के पास भेजा गया. एकनाथ शिंदे ने खासतौर से सामंत पर पवार से चर्चा का जिम्मा सौंपा था.





