सिंभोरा डैम पर सैलानियाेंं का रेला

गेट खोले जाने का दृश्य अदभूत

* दो किमी लंबा ट्रैफिक जाम
अमरावती/ दि. 10 – छुट्टी का दिन यानी बच्चों के लिए मौज मस्ती और घूमने का दिन होता है. ऐसे में परिवार के बडे बच्चों को किसी पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल या फिर किसी गार्डन में ले जाकर पिकनिक मनाते है. सितंबर माह के पहले ही सप्ताह में लगभग तीन छुट्टियों के कारण बच्चों व सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है. वही बच्चों की डिमांड पर परिजन उन्हें घुमाने फिराने निकल गए. शुक्रवार ईद- ए- मिलाद, शनिवार गणेश विसर्जन व रविवार छुट्टी का लाभ उठाते हुए सैकडों पर्यटकों ने सिंभोरा डैम परिसर का रूख किया. सुबह से परिवारों और दोस्तों के साथ बडी संख्या में पहुंचने लगे और दोपहर तक डैम क्षेत्र पर्यटकों से खचाखच भर गया. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण पूरे क्षेत्र में भारी ट्राफीक जाम लग गया. जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. जहां एक और युवा बच्चे डैम से गिरते विशालकाय जल प्रवाह को निहार कर आकर्षित हो रहे थे. वही यहां आए लोगों द्बारा बेतरतीब लगाए गये वाहनों के कारण भारी ट्रॉफिक जाम का नजारा भी सामने आया. डैम परिसर में पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण पर्यटक जहां जगह मिली वहीं वाहन खडे करने लगे, जिससे सडक और भी संकरी हो गई और ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया. स्थानीय पुलिस बल की संख्या भी नाकाफी रही और यातायात नियंत्रण के लिए कोई योजना नहीं होने से घंटों तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे. सिंभोरा डैम को स्थानीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. मानसून और छुट्टियों के समय बडी संख्या में लोग आते है. फिर भी हर वर्ष ट्रैफिक, पार्किंग और सुरक्षा की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने प्रशासन से ठोस योजना पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त, विशेष पार्किंग क्षेत्र और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है. पर्यटन को बढावा देना है तो मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता दी जाने की मांग भी नागरिकों द्बारा उठाई जा रही है.
* 2 किलोमीटर तक लग रहा लंबा ट्रैफिक जाम
डैम की ओर बढते वाहनों की संख्या देखते हुए दोपहर बाद हालत और खराब हो गये. मोर्शी शहर से लेकर सिंभोरा डैम तक करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. चारपहिया, दोपहिया और बसों की भीड ने पूरी सडक को ठप कर दिया. बारिश व उमस के इस मौसम में ट्रैफिक में फंसे बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं को विशेष रूप से भारी कठिनाईयों का सामना करना पडा.
* हर साल की वही स्थिति, कोई समाधान नहीं
इस बार मंगलवार 3 सितंबर को सिंभोरा डैम के पूरे 13 गेट खोले गये थे. जिसके बाद बुधवार को 6 गेट बंद कर 7 गेट खोले गये थे. इस विहंगम नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड डैम परिसर में होने लगी है. रविवार के दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा. मगर ट्राफिक व्यवस्था हर साल जैसी की वैसी बनी रहने से यहां आनेवालों को परेशानी का सामना करते हुए दूर तक पैदल जाना पडता है.

Back to top button