चुनाव में क्यों उतरी, तुरंत नाम वापस ले, वरना जान से मार दूंगा

चांदूर रेलवे में ‘आप’ की महिला प्रत्याशी को दी गई धमकी

* गाली-गलौज और छेड़छाड़ को लेकर शिकायत दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
चांदूर रेलवे/दि.28 – नगर परिषद चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी माहौल के बीच चांदूर रेलवे शहर में एक 22 वर्षीय युवती उम्मीदवार को घर में घुसकर धमकाने, गाली-गलौज करने और छेड़छाड़ करने की गंभीर घटना सामने आई है. पीड़िता आम आदमी पार्टी की ओर से नगरसेवक पद की उम्मीदवार है. घटना 27 नवंबर की रात लगभग 8:30 से 8:40 बजे के बीच घटित हुई. शिकायत प्राप्त होते ही चांदूर रेलवे पुलिस ने आरोपी रवि रामचंद्र कातोरे (निवासी चांदूर रेलवे) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनाव में मैदान में उतरने के बाद से आरोपी द्वारा युवती को लगातार धमकियाँ दी जा रही थी. 27 नवंबर को दिनभर प्रचार के बाद पीड़िता रात में घर पहुंची, उस वक्त उसके माता-पिता और बहन कार्यक्रम में गए होने से घर पर वह अकेली थी. दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश करने के कुछ ही क्षणों बाद आरोपी अचानक पीछे से घर में घुस आया और उसका हाथ गलत नीयत से पकड़ लिया. हाथ छुड़ाने पर आरोपी ने भद्दी गालियाँ देते हुए कहा कि तू चुनाव में क्यों खड़ी हुई, अभी के अभी नाम वापस ले, नहीं तो जान से मार दूंगा. इस समय युवती के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता तुरंत चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चांदूर रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 74, 333, 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.
शहर में लोगों का कहना है कि महिला को धमकाकर चुनाव मैदान छोड़ने पर मजबूर करना लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. विशेष उल्लेखनीय है कि, जहाँ से पीड़िता चुनाव लड़ रही है, उस प्रभाग में वह एकमात्र महिला उम्मीदवार है, जबकि अन्य तीन उम्मीदवार पुरुष हैं. इसी कारण यह सीट और भी चर्चे में है.
* हमारे कई प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा
चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही हमारे कई उम्मीदवारों को विरोधियों द्वारा परेशान किया जा रहा है. 27 नवंबर की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक अन्य वार्ड के पुरुष उम्मीदवार को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. हम शांति से चुनाव लड़ रहे हैं और किसी भी दल को परेशान नहीं कर रहे. इसलिए हमारे उम्मीदवारों को भी कोई परेशान न करे.
– नितीन गवली, नेता, आम आदमी पार्टी

Back to top button