विधवा भाभी ने दो देवरों पर लगाया दुराचार का आरोप

नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी

अमरावती/दि.25 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 30 वर्षीय विधवा महिला ने अपने दो देवरों पर अपने साथ मकान व दुकान देने का प्रलोभन देते हुए दुराचार किए जाने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच करनी शुरु कर दी है.
दर्ज कराई गई शिकायत में शिकायतकर्ता महिला द्वारा बताया गया कि, उसका विवाह वर्ष 2013 में हुआ था और उसे 9 साल की बेटी भी है. विवाह के बाद वह अपने शौहर सहित अपनी सास व अपने दोनों देवरों के साथ एक ही परिवार के तौर पर एक ही मकान में रहा करती थी. उसके पति प्रॉपर्टी डिलिंग का व्यवसाय किया करते थे और उसके पति ने पटवा चौक में एक मकान तथा धरमकाटा परिसर में दो दुकाने खरीदी थी. साथ ही दो मंजिला मकान भी बनाया था. परंतु कैंसर की बीमारी के चलते उसके पति की 7 नवंबर 2021 को मौत हो गई थी. जिसके बाद भी वह अपनी सास और दोनों देवरों के साथ ही रहा करती थी. जिसके बाद पुराने कपडों से गद्दे तैयार करनेवाले उसके दोनों देवरों ने व्यवसाय हेतु जगह कम पडने की बात कहते हुए उससे उसके पति की दुकान को कारखाना खोलने हेतु मांगा और उसने भावनाओं में आकर अपने देवरों को कारखाने के लिए जगह दे दी. लेकिन इसके बावजूद उसके दोनों देवरों ने उसे घर खर्चा चलाने के लिए कभी कोई रुपए-पैसे नहीं दिए. जिसके चलते उसने अपने दोनों देवरों से जगह का किराया देने या फिर जगह खाली कर देने का तगादा लगाना शुरु किया. चूंकि उसके दोनों देवरों का उसके घर पर हमेशा आना-जाना लगा रहता था. ऐसे में 18 मई को उसके एक देवर आबिद (काल्पनिक नाम) ने उसके घर पर आकर कारखाने की जगह खाली कर देने की बात कहते हुए इसकी ऐवज मेें उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही उसके दूसरे देवर आमीन (काल्पनिक नाम) ने भी मौके का नाजायज फायदा उठाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरु किए. यह सिलसिला 18 मई से शुरु होकर 10 अक्तूबर तक लगातार चलता रहा और इस दौरान उसके दोनों देवरों ने उसके साथ बारी-बारी से करीब 7 से 8 बार शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य भी किया.
इस शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (एफ) (एम), 351 (2) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की. वहीं पुलिस द्वारा अपराधिक मामला दर्ज किए जाने की खबर मिलते ही दोनों ही आरोपी फरार हो गए. जिनकी अब पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button