पति को मायके बुलाकर पत्नी ने किया हत्या का प्रयास
गंभीर रूप से घायल युवक का इर्विन के आईसीयू में उपचार जारी

* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के चपराशीपुरा की घटना
* पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.20- पति-पत्नी के बीच जारी विवाद मामले में समझौता करने के बहाने से पत्नी ने अपने पति को मायके बुलाकर चाकू घोंपकर हत्या करने का प्रयास किया रहने की सनसनीखेज घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के सुंदरलाल चौक चपराशीपुरा में बुधवार 19 नवंबर की रात 9.30 बजे के बाद घटित हुई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. हमले में घायल व्यक्ति का नाम जुनैद शेख (35) है.
जानकारी के मुताबिक वलगांव रोड स्थित अंसार नगर स्थित जुनैद शेख यह प्रॉपर्टी का काम करता है और उसका विवाह वर्ष 2014 में सुंदरलाल चौक चपराशीपुरा निवासी फरहीन फातेमा के साथ हुआ हैं. उसे दो बेटी और एक बेटा हैं. बताया जाता है कि पिछले दो साल से पति-पत्नी के बीच विवाद होने से पत्नी चपराशीपुरा मायके में रहती हैं. पति-पत्नी के बीच जारी इस विवाद को लेकर समझौते के प्रयास किए जा रहे थे. जुनैद शेख के मुताबिक उनके बीच समझैता होनेवाला था. मंगलवार 18 नवंबर को पति- पत्नी के बीच बातचीत भी हुई और दोनों दो घंटे तक साथ रहें. जुनैद शेख पत्नी के कहने पर उसके मायके गया था. दूसरे दिन यानी मंगलवार 19 नवंबर को जुनेद शेख को रात में उसकी पत्नी ने फिर से अपने घर बुलाया और समझौते की बातचीत भी हुई और जुनैद के मुताबिक साथ में घर लौटने उसने रजामंदी भी दी. जुनैद शेख को बातचीत के दौरान पत्नी ने कुर्सी पर बैठाया उस समय पत्नी, तीनों बच्चो और उनके मामा और मां घर पर मौजूद थे. साथ ही जुनैद शेख के तीनों साले इशान, छोटू और जोन्टी भी वहां मौजूद थे. अचानक जुनैद शेख की पत्नी ने चाकू निकालकर अपने पति पर हमला कर दिया. अचानक पत्नी द्बारा किए गए हमले से जुनैद शेख के पैरोतले जमीन खिसक गई. उसके गले पर पत्नी ने वार किए. दूसरा वार करने के लिए उसने चाकू ताना तभी शेख जुनैद ने उसका हाथ पकड लिया. लेकिन जख्मी अवस्था में जुनैद शेख बेहोश होकर नीचे गिर पडा. तब शेख जुनैद के तीनों साले उस पर टूट पडे. तीनों ने उसे लाथोघुसों से बेदम पीटा. तब जख्मी जुनैद शेख की चिखने की आवाज सुनकर क्षेत्र के नागरिक दौडते हुए घर में पहुंचे. उन्होेंने कार से जख्मी जुनैद शेख को रात 10 बजे के दौरान जिला अस्पताल पहुंचाया. जुनैद शेख का जिला अस्पताल के आईसीयू में उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल जिला अस्पताल आ पहुंचा. जख्मी जुनैद शेख का बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने जख्मी के बयान के आधार पर पत्नी व अन्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





