कार पेड से टकराई पत्नी की मौत, पति घायल

विवाह समारोह निपटाकर घर लौटते समय हुआ हादसा

देवरी/दि.25 – राष्ट्रीय महामार्ग 53 पर देवरी के निकट नवाटोला शिवार में रायपुर से नागपुर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई. इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक महिला का नाम गिता प्रशांत कुमार श्रीवास्तव (50) है. जबकि प्रशांतकुमार श्रीवास्तव जख्मी का नाम है. वह वर्धा जिले के सेलू थाना क्षेत्र में पुलिस जवान के रूप में कार्यरत हैं.
जानकारी के मुताबिक वर्धा के बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी निवासी श्रीवास्तव कंपनी विवाह समारोह निपटाकर सोमवार को दोपहर में कार क्रमांक एमएच 33/ एस 1020 में सवार होकर रायपुर से वर्धा लौट रहे थे. देवरी तहसील के नवाटोला शिवार में तेज रफ्तार से दौड रही कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से जा टकराई. इस हादसे में प्रशांतकुमार की पत्नी गिता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा कार चालक प्रशांतकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देवरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में हालत गंभीर रहने से उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

Back to top button