धारदार चाकू से पत्नी का काट डाला गला

कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस

अकोला /दि.24 – पत्नी के चालचलन पर संशय कर उससे तलाक लेने का प्रकरण कोर्ट में दायर रहने के बावजूद यहां के अकोट फैल क्षेत्र में सोमवार को आरोपी पति ने चाकू से पत्नी का गला काट डाला. घटना से समूचा एरिया थर्रा उठा. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई कर आरोपी शेख राजू शेख निजाम (41) को दबोचा.
जानकारी के अनुसार आरोपी शेख राजू का पत्नी शेख शमीम शेख राजू (36) से पारिवारिक विवाद चल रहा था. मामला अदालत में भी पहुंचा. बावजूद इसके दोनों यहां राजू नगर में साथ-साथ रहते थे. सोमवार को सुबह दोनों में जोरदार झगडा हुआ. झगडा बढ गया. आरोपी शेख राजू ने आगबबूला होकर धारदार चाकू से शेख शमीम के गले पर सपासप वार किए.
पासपडोस के लोग गंभीर जखमी शमीम शेख को लेकर सर्वोपचार अस्पताल दौडे. उपचार दौरान उसकी जान चली गई. अकोट फैल पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी शेख राजू को गिरफ्तार किया. घटनास्थल पर श्वान पथक और अंगुली विशेषज्ञ भी लाए गए. थाने में अपराध दर्ज करने की कार्यवाही चल रही थी. निरीक्षक शेख रहीम, सपोनि जनार्दन खंडेराव, उपनि शेख और डीबी पथक ने आरोपी को दबोचा.

Back to top button