क्या कांग्रेस इस बार प्रभाग क्रमांक 8 में बचाए रख सकेगी अपना गड
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई थी एकतरफा जीत
* क्षेत्र के पूर्व पार्षद बबलू शेखावत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रुप में किला बचाए रखने का जिम्मा
* इस बार जोग स्टेडियम प्रभाग में भाजपा कर रही सेंध लगाने की जबरदस्त तैयारी
अमरावती /दि.12 – वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में भले ही अधिकांश प्रभागों में भाजपा की जबरदस्त लहर थी और कई प्रभागों में भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए एकतरफा जीत हासिल की थी. परंतु कुछ प्रभाग ऐसे भी थे, जहां पर खुद भाजपा को क्लीन स्वीप का सामना करना पडा था और उन प्रभागों एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी. ऐसे प्रभागों में प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा का भी समावेश था. जहां की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने लगभग एकतरफा जीत हासिल करते हुए भाजपा को चारों खाने चित कर दिया था. ऐसे में अब मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर कांग्रेस द्वारा अपने इस मजबूत किले को बचाए रखने हेतु अभी से ही जबरदस्त तैयारियां की जा रही है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इस मजबूत गड में सेंध लगाने की तैयारी करनी शुरु कर दी है. विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा का मनपा में विगत लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे इस क्षेत्र के पूर्व पार्षद बबलू शेखावत इस समय कांग्रस के शहराध्यक्ष भी है. जिन पर शहर के सभी प्रभागों में कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित करवाने का जिम्मा है. जिसके चलते खुद अपने प्रभाग में अपनी जीत के साथ-साथ अन्य तीन सीटों पर भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करना भी कांग्रेस शहराध्यक्ष के तौर पर पूर्व पार्षद बबलू शेखावत की सबसे बडी जिम्मेदारी है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा में कांग्रेस व भाजपा के लिए चुनाव काफी प्रतिष्ठापूर्व माना जा रहा है. क्योंकि इस प्रभाग में कांग्रेस के सामने अपनी पिछली सफलता को दोहराने की चुनौती रहने के साथ ही पार्टी के शहराध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी रहेगी. वहीं दूसरी ओर इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रमुख प्रतिस्पर्धी दल भाजपा द्वारा इस प्रभाग को कांग्रेस के कब्जे से छीनकर यहां अपना परचम लहराने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से जीती थी कांग्रेस की शोभा शिंदे
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 8 की अनुसूचित जाति (महिला) हेतु आरक्षित अ-सीट के लिए मैदान में कुल 13 महिला प्रत्याशी थी. जिसमें से कांग्रेस की शोभा रवींद्र शिंदे ने 2961 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी और वे पहली बार मनपा की पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी रीता सुधीर थोरात 2449 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी संध्या विजय चोरपगार को 2215, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी जागृति राजेश वानखडे को 1416, निर्दलीय प्रत्याशी आशा रोहित चव्हाण को 886, रिपाइं प्रत्याशी कमल श्रीराम तांबले को 661, निर्दलीय प्रत्याशी ललिता भीमराव इंगले को 353, राकांपा प्रत्याशी शालिनी सुधीर तायडे को 348, भारिप-बमसं प्रत्याशी विनंती दिनेश आठवले को 343, शिवसेना प्रत्याशी बेबीनंदा व्यंकटराव खोब्रागडे को 274, निर्दलीय प्रत्याशी मीना सदाशिव कोकणे को 97, निर्दलीय प्रत्याशी बेबीताई रामदास गडलिंग को 87 तथा निर्दलीय प्रत्याशी सीमा देवराव इंगले को 72 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट से दूसरी बार पार्षद निर्वाचित होकर सदन में पहुंची थी कांग्रेस की वंदना कंगाले
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम-चपरासीपुरा की ब-सीट अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों हेतु आरक्षित थी. जिसके लिए मैदान में 7 दावेदार थे. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी रहनेवाली पूर्व महापौर वंदना कंगाले ने 3993 वोट हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी और वे लगातार दूसरी बार अपने प्रभाग से मनपा की पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी शिरिष शंकरराव मडावी को 3057 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी मनीष बाबाराव वाढीवे को 2651, युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी योगेश शिशुपाल इंदुरकर को 1841, निर्दलीय प्रत्याशी प्राची संजय आत्राम को 418, सुंदरलाल चिरंजीलाल उईके को 136 व सुधाकर होनाजी येरमे को 122 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में सर्वाधिक वोट हासिल कर लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित होनेवाली कांग्रेस की वंदना महेंद्र कंगाले ने इससे पहले वर्ष 2012 का मनपा चुनाव भी जीता था और वे 9 मार्च 2012 से 8 सितंबर 2014 तक अमरावती महानगर पालिका की महापौर भी रह चुकी थी.
– क-सीट से पर निर्वाचित हुई थी कांग्रेस की अस्मा फिरोज खान
प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम-चपरासीपुरा में नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग (महिला) हेतु आरक्षित क-सीट से कुुल 4 महिला प्रत्याशी मैदान में थी. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी अस्मा फिरोज खान ने सर्वाधिक 4174 वोट हासिल करते हुए चुनाव जीता था और वे पहली बार मनपा की पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी स्वाती संजय निकम ने 3220 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी जया गणेशराव सुरमवार ने 3112 तथा युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सरिता प्रकाश घाटे ने 1656 वोट हासिल किए थे.
– कांग्रेस के बबलू शेखावत ने लगाया था विजयी चौका
प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम-चपरासीपुरा में सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली ड-सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी बबलू उर्फ नितराजसिंह त्रिलोकसिंह शेखावत ने सर्वाधिक 3391 वोट हासिल किए थे. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व पार्षद अंबादास पंढरीनाथ जावरे 2331 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. जबकि बसपा प्रत्याशी कामराज अहमद जिशान अन्सारी 1887 वोटो के साथ तीसरे और भाजपा प्रत्याशी प्रकाश नारायण सोनोने 1702 वोटों के साथ चौथे स्थान पर थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी संजय हिरामण आठवले को 1657, राकांपा प्रत्याशी नितिन नत्थुजी राऊत को 457, शिवसेना प्रत्याशी गणेश श्रावण मांडले को 257, भारिप-बमसं प्रत्याशी एकनाथ मुकुंदराव जुवार को 219, रिपाइं प्रत्याशी पंजाबराव उत्तमराव तंतरपाले को 174, निर्दलीय प्रत्याशी शेख नईम रहमान को 136, निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल फारुक रहमान को 87,बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी रावसाहेब पुंडलिक गोंडाणे को 38, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद भास्कर भले को 31 वोट हासिल हुए थे. खास बात यह है कि, वर्ष 2002, 2007 व 2012 के मनपा चुनाव में लगातार तीन बार जीत हासिल करते हुए विजयी हैट्रीक लगा चुके कांग्रेस के बबलू शेखावत ने वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर हिस्सा लेते हुए जीत हासिल कर अपना विजयी चौका लगाया था. साथ ही साथ मनपा सदन के वरिष्ठ सदस्य रहनेवाले बबलू शेखावत इससे पहले 5 मार्च 2010 से 8 मार्च 2012 तक लगातार दो बार स्थायी समिति के सभापति रह चुके थे. साथ ही साथ वर्ष 2014 से 2017 तक सदन में सत्ता पक्ष की ओर से सभागृह के नेता भी थे और उन्होंने अपने शहर की राजनीति के साथ-साथ अपने प्रभाग पर अपनी मजबूत पकड को रखते हुए लगातार चौथी बार जीत हासिल की थी.
* 26,829 है प्रभाग की कुल जनसंख्या
– एससी मतदाताओं की भूमिका रहेगी निर्णायक
मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम-चपरासीपुरा की कुल जनसंख्या 26,829 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाति के 9672 व अनुसूचित जनजाति के 1439 वोटों का समावेश है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, इस प्रभाग में एससी व एसटी संवर्ग के मतदाताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी. जनसंख्या के इसी अनुपात को ध्यान में रखते हुए इस प्रभाग की दो सीटें एससी व एसटी संवर्ग के लिए आरक्षित की गई है. जिसके तहत अ-सीट एससी (महिला) व ब-सीट एसटी संवर्ग हेतु आरक्षित हुई है. इसके अलावा क-सीट पर ओबीसी (महिला) का आरक्षण है और ड-सीट के तौर पर केवल एकमात्र सीट सर्वसामान्य प्रवर्ग हेतु खुली है. जिस पर अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा रहने के पूरे आसार है.
* प्रभाग क्रमांक-8 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
टेलिकॉम कॉलोनी, शिवनेरी कॉलोनी, रहमान लेआऊट, यंकय्यापुरा, हरिओम कॉलोनी, उत्कर्ष कॉलोनी, नंदनवन कॉलोनी, बिच्छू टेकडी, जेल क्वॉर्टर, सागर नगर, राहुल नगर, देवी नगर, चपरासीपुरा, संजीवनी कॉलोनी, कांग्रेस नगर, श्री कॉलोनी, लघुवेतन कॉलोनी, परिगणित कॉलोनी, आदर्श नेहरु नगर, जोग स्टेडियम, शिव टेकडी व पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर.
* प्रभाग क्र. 8 की चतुर्सीमा
– उत्तर में पुराना बियाणी चौक जंक्शन से तपोवन गेट स्थित राष्ट्रीय महामार्ग के पुल तक.
– पूर्व में तपोवन गेट स्थित राष्ट्रीय महामार्ग के पुल से अमरावती विद्यापीठ के नैऋत्य कोने यानि रापनि की कार्यशाला से होकर दक्षिण रोड पर वडाली स्थित द्रूतगति राष्ट्रीय महामार्ग के पुल व चांदुर रेलवे रोड जंक्शन से होकर वडाली के देवी नगर चौक तक.
– दक्षिण में देवी नगर चौक से फॉरेस्ट ऑफीस रोड जंक्शन से होकर कांग्रेस नगर रोड पर संजीवनी कॉलोनी स्थित नाले के पुल से होते हुए फ्रेजरपुरा रोड पर तक्षशिला महाविद्यालय के पास स्थित पुल तक.
– पूर्व में तक्षशिला महाविद्यालय के पास नाले के पुल से कांग्रेस नगर रोड होते हुए हेमंत नृत्य कला मंदिर होकर मालटेकडी के पास स्थित मजीप्रा कार्यालय रोड जंक्शन होते हुए चपरासीपुरा चौक पर जुना बाईपास रोड जंक्शन तक.
* किस पार्टी की ओर से कौन-कौन दावेदार
– भाजपा
शैलेंद्र चव्हाण, प्रकाश घाटे, शीतल वाघमारे, ज्योती खंडार, मीना चव्हाण, सुनीता आठवले, विजया नाखले.
– कांग्रेस
बबलू शेखावत, वंदना कंगाले, अस्मा फिरोज खान, सचिन निकम, अक्षय नरधंडे, जावरे, मरापे.
– शिवसेना शिंदे गुट
अर्चना गजभिये, अंकित वारजुरकार.





