पगडंडी रास्ते का मॉडल के रूप में निर्वाचन क्षेत्र को विकसित करेंगे- विधायक राजेश वानखडे

नांदगांव पेठ/ दि. 24 – पंगडडी रास्ता किसानों की केवल सुविधा ही नहीं उनके जीने का साधन है. खेतमाल का यातायात, आपातकालीन स्थिति आदि सभी का केन्द्र स्थान पगडंडी रास्ता होता है. इसलिए हमने शासन से निवेदन कर बडे प्रमाण में निधि मंजूर किया है. तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को पगडंडी रास्ते का मॉडल के रूप में विकसित करना यह हमारा उद्देश है, ऐसा प्रतिपादन विधायक राजेश वानखडे ने नांदगांव पेठ में रास्ते के भूमिपूजन के समय किया.. नांदगांव पेठ जिला परिषद सर्कल अंतगर्त विधि गांवों में मंजूर विकास काम का विधायक राजेश वानखडे के हाथों शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया.
नांदगांव पेठ में भिवापुर रास्ते से परदेश तक रस्ता, कांबले के खेत तक वह मुकेश पटके के खेत तक मिट्टी काम खडीकरण, नांदगांव पेठ से नांदुरा रस्ता संजय कोठार के खेत से छत्रपति पटके के खेत तक मिट्टी काम, दिलीप वाघमारे के खेत से रमेश जवके के खेत तक मिट्टीकाम व खडीकरण, अशोक राउत के खेत से शरद भुस्कटे के खेत तक खडीकरण व सभी मंजूर रास्ते का विधायक वानखडे के हस्ते भूमिपूजन किया गया. इसमें प्रमुख रूप से पगडंडी रास्ते महत्वपूर्ण होने अधिक से अधिक संख्या में मंजूर किए गये. भूमिपूजन में जिला उपाध्यक्ष विवेक गुल्हाने, प्रदीप गौरखेडे, सुभाष श्रीखंडे,भाजयुमो जिलाध्यक्ष सचिन इंगले, भाजपा ट्रान्सपोर्ट सेल के जिला संयोजक राजू चिरडे, वीरेन्द्र लंगडे, प्रा. मोरेश्वर इंगले, रमेश डोईफोडे, अमेाल व्यवहारे, दिनकर सुंदरकर, प्रवीण अलसपुरे, मनीषा गुल्हाने, भारती गेडाम, मोनिका पिहुलकर, प्रीती बुंदेले, छत्रपति पटके, सचिन राउत, संतोष दीक्षित, राजेंद्र तुले, बबलू चौधरी, अनूप भगत, श्रीधर राउत, बालासाहब भुस्कडे तथा तहसील मंडल, बूथ स्तर पर पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.





