प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर में क्या अपना किला बचा पाएगी एमआईएम
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार चारों सीटों पर एमआईएम के प्रत्याशी जीते थे
* एमआईएम ने पहली बार ही अमरावती मनपा चुनाव में लिया था हिस्सा
* इस बार कांग्रेस लगाएगी पूरा जोर, खोडके गुट भी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी में
अमरावती /दि.18 – शहर के पश्चिमी छोर पर बसे प्रभाग क्र. 16 अलीम नगर-रहमत नगर में मनपा चुनाव पर इस बार सभी की निगाहें विशेष रुप से टिकी हुई है. क्योंकि वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव के जरिए पहली बार अमरावती मनपा क्षेत्र की राजनीति में उतरी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एमआईएम ने इस प्रभाग में ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए इस प्रभाग की चारों सीटों पर चुनाव जीता था. जिसे एमआईएम के लिए एक बडी सफलता माना गया था. क्योंकि एमआईएम ने इस प्रभाग की चारों सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही कुल 10 सीटों पर सफलता हासिल की थी. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, क्या पिछली बार की तरह इस बार भी एमआईएम अपना जलवा और करिश्मा बचाए रख सकती है या फिर इस बार प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर में कोई नया नजारा दिखाई दे सकता है. क्योंकि इस प्रभाग की चारों सीटों पर अपना कब्जा रखने हेतु जहां एक ओर कांग्रेस द्वारा पूरा जोर लगाया जाएगा, वहीं विधायक संजय खोडके के नेतृत्व में अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से भी इस प्रभाग में बडा उलटफेर करने की पूरी तैयारी की जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इस बार प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय रहने के साथ ही बेहद रोचक भी हो सकता है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में एमआईएम की टिकट पर प्रभाग क्र. 16 से कई नए चेहरे चुनावी मैदान में उतरे थे. जिन्होंने अन्य दलों के प्रस्थापितों के खिलाफ पहली बार चुनाव लडते हुए शानदार जीत हासिल की थी. जिसके बाद एमआईएम ने इस प्रभाग अपनी जडें बडी तेजी के साथ मजबूत की थी. जिसके चलते इस बार के चुनाव में भी इस प्रभाग में एमआईएम की स्थिति को काफी मजबूत माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विगत विधानसभा चुनाव में काफी बडा उलटफेर कर चुके डॉ. अलिम पटेल भी इस बार अपने युनाईटेड रिपब्लिकन फोरम के बैनर तले प्रभाग क्र. 16 से अपने सशक्त प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार सकते है. खास बात यह है कि, विगत विधानसभा चुनाव में डॉ. अलिम पटेल को इसी प्रभाग से अच्छे-खासे वोट मिले थे. जिसके चलते उनके फोरम की मौजूदगी को इस प्रभाग में चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.
* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से निर्वाचित हुए थे एमआईएम के अ. खालिक

वर्ष 2017 के मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग के लिए आरक्षित अ-सीट से मैदान में कुल तीन दावेदार थे. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी अ. खालिक शे. इब्राहिम ने 5544 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी मो. आसिफ हारुण को 4885 वोट मिले थे. जबकि मुस्लिम लीग प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार करीम 2849 वोटो के साथ तीसरे स्थान पर थे.
– ब-सीट पर विजयी हुई थी एमआईएम की मो. नसीमबानो

वर्ष 2017 के मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर में सर्वसाधारण महिला संवर्ग के लिए आरक्षित ब-सीट से कुल चार महिला प्रत्याशी मैदान में थी. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी मो. नसीमबानो अकिल ने सर्वाधिक 6257 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी शाह नसीमबानो करीम ने 4079 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा मुस्लिम लीग प्रत्याशी अब्दुल हलिमाबी हबीब ने 2264 व निर्दलीय प्रत्याशी अहमद हाजरा सुलताना मतीन ने 603 वोट प्राप्त किए थे.
– क-सीट से जीती थी एमआईएम की रजिया खातून

वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर की सर्वसाधारण महिला संवर्ग हेतु आरक्षित क-सीट से मैदान में कुल चार महिला प्रत्याशियों की दावेदारी थी. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी रजिया खातून इकरामोद्दीन ने 4877 वोट हासिल कर चुनाव जीता था. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी शमीम अख्तर जाफर खान ने 3533 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी फाहेमिदा नसरीन हबीब शाह को 2828 व मुस्लिम लीग प्रत्याशी रजिया सुलताना अब्दुल सत्तार को 2091 वोट प्राप्त हुए थे.
– ड-सीट पर एमआईएम के अ. नाजीम ने मारी थी बाजी

वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर की सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली सीट पर कुल 7 प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी अ. नजीम अ. रउफ ने 5413 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी मो. एजाज युनूस को 3638 वोट मिले थे. जबकि युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी अ. रफीक अ. रज्जाक को 1747, मुस्लिम लीग प्रत्याशी अहमद बिसमिल्ला खान को 1619, निर्दलीय प्रत्याशी मो. इसाक याकूब को 420, ईर्शाद असदअली को 331 व आसिफ जलिल खान को 203 वोट प्राप्त हुए थे.
* प्रभाग क्र. 16 की जनसंख्या
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर की जनसंख्या 32,004 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 175 व अनुसूचित जनजाति के 27 नागरिकों का समावेश था. वहीं मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक-16 – अलिम नगर-रहमत नगर की कुल जनसंख्या 32,673 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाति के 192 व अनुसूचित जनजाति के 27 नागरिकों का समावेश है.
प्रभाग क्र. 16 में शामिल रिहायशी क्षेत्र एवं चतुर्सीमा
अलीम नगर, रोशन नगर, रहमत नगर, परदेशीपुरा, ईदगाह, हैदरपुरा, मुजफ्फरपुरा, गौस नगर, ताज नगर आदि. इस प्रभाग की चतुर्सीमा उत्तर में मनपा की सीमा पर स्थित दलेलपुरी नाला व अंबा नाला जंक्शन से शुरु होकर अस्मा कॉलोनी के नाला पुल तक, पूर्व में अस्मा कॉलोनी के नाला पुल से दक्षिण रोड पर चारखंबा चौक होते हुए चारा बाजार चौक से भातकुली रोड होकर पुराना खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन तक, दक्षिण में पुराना खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन चौक से सुकली रोड पर बाबा चौक तक और वहां से सरोदे के घर यानि माऊली किराणा से दोडके के घर होते हुए वर्मा के घर तक तथा टाकली वनारसी रोड होते हुए अंबा नाले के पुल तक तथा पश्चिम में अंबा नाला व दलेलपुरी नाला के जंक्शन तक तय की गई है.
* किस पार्टी से कौन दावेदार
कांग्रेस – आसीफ तवक्कल, अब्दुल रफिक (रफ्फू), मो. अकील बाबू साहब, अकील अहमद की पत्नी, मो. एजाज पहेलवान, युसूफ सौदागर की पत्नी.
एमआईएम – अब्दुल नाजीम, सलाउद्दीन, अब्दुल हमीद.
युनाईटेड रिपब्लिकन फोरम – सैयद नसीम, मो. रेहान (बल्ला)





