प्रभाग क्रमांक 6 में क्या इस बार होगा कोई बडा बदलाव?

मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार चारों सीटों पर भाजपा ने हासिल की थी जीत
* मोरबाग प्रभाग के हिस्से में आया था महापौर व उपमहापौर पद
* नरवणे को पहले कार्यकाल में महापौर व कुसूम साहू को दूसरे कार्यकाल में उपमहापौर का पद मिला था
* इस बार काफी हद तक बदले हुए हैं राजनीतिक हालात
* कांग्रेस व राकांपा भी विलास नगर-मोरबाग में झोंक रहे पूरी ताकत
अमरावती /दि.11 – अमरावती मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग की ओर सभी की निगाहें बडी उत्सुकता के साथ लगी हुई है और इस प्रभाग में चुनाव काफी प्रतिष्ठापूर्ण होने की पूरी संभावना अभी से दिखाई दे रही है. क्योंकि वर्ष 2017 में हुए महानगर पालिका के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग की चारों सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. साथ ही खास बात यह भी थी कि, प्रभाग क्रमांक 6 से भाजपा पार्षद निर्वाचित संजय नरवणे को पहले कार्यकाल के दौरान महापौर पद तथा कुसूम साहू को दूसरे कार्यकाल के दौरान उपमहापौर पद पर निर्वाचित होने का मौका भी मिला था. जिसके चलते महानगर पालिका में वर्ष 2017 से 2022 तक एकतरह से प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग का दबदबा बना रहा. ऐसे में अब यह देखनेवाली बात होगी कि, क्या इस बार भी यह प्रभाग भाजपा का पिछली बार की तरह पूरा साथ देता है और क्या इस प्रभाग में भाजपा अपने किले को बचाए रखते हुए अपनी पिछली सफलता को दोहरा पाती है. क्योंकि पिछली बार की तुलना में इस बार राजनीतिक हालात लगभग पूरी तरह से बदले हुए है और इस बार कांग्रेस सहित अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा इस प्रभाग में अपनी जबरदस्त ताकत झोंकी जा रही है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में बदलाव अथवा उलटफेर होने के कयास भी लगाए जा रहे है. हालांकि इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती कि, पिछली बार प्रभाग क्रमांक 6 में तीन सीटों पर भाजपा और शिवसेना के बीच सीधा मुकाबला हुआ था. वहीं चौथी सीट पर भाजपा व कांग्रेस के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई दी. लेकिन चारों भी सीटों पर भाजपा ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की थी और भाजपा के विजयी प्रत्याशियों की लीड भी अच्छी-खासी रही. जिसके चलते परंपरागत वोटों के दम पर प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में अब भी भाजपा का पलडा काफी हद तक भारी माना जा रहा है. लेकिन ऐन समय पर असंतुष्टों की बगावत एवं वोटों के बंटवारे की वजह से किसी बडे उलटफेर की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से निर्वाचित हुए थे संजय नरवणे


प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अ-सीट हेतु मैदान में कुल 8 प्रत्याशी थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी संजय सातप्पा नरवणे ने सर्वाधिक 6728 वोट हासिल करते हुए लगभग एकतरफा जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी परमानंद छक्कीलाल अहरवार को 2975 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा रिपाइं प्रत्याशी भूषण बाजीराव बनसोड को 2696, बसपा प्रत्याशी विजय सूर्यभान किर्तक को 1691, रिपाइं (आठवले) प्रत्याशी किरण प्रदीप दंदे को 996, राकांपा प्रत्याशी पंकज दादाराव जाधव को 647, भारिप-बमसं प्रत्याशी हरिदास अंकुश शिरसाट को 227 व निर्दलीय प्रत्याशी शंकर आत्माराम प्रधान को 164 वोट मिले थे.

– ब-सीट से निर्वाचित हुई थी भाजपा की कुसूम साहू


प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग में नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट के लिए मैदान में मात्र 3 महिला प्रत्याशी थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी कुसूम भारत साहू ने सर्वाधिक 6585 वोट हासिल कर जबरदस्त जीत प्राप्त की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी रेखा पंजाबराव तायवाडे को 4699 वोट मिले थे तथा कांग्रेस प्रत्याशी ममता सुरेश गुप्ता 4218 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर थी.

– क-सीट पर विजयी हुए थी सोनाली करेसिया


प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग में सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग हेतु आरक्षित क-सीट पर कुल पांच महिला प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी सोनाली सतीश करेसिया ने सर्वाधिक 6611 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी ज्योति मोहनलाल साहू ने 4654 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा रिपाइं प्रत्याशी सपना धर्मपाल वानखडे को 2327, बसपा प्रत्याशी निरंजना चंद्रमणी डोंगरे को 2025 व आंबेडकरवादी रिपाइं प्रत्याशी सुवर्णा सुनील प्रधान को 359 वोट मिले थे.

– ड-सीट से जीते थे राजेश साहू पड्डा


सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग की ड-सीट के लिए 10 दावेदार मैदान में थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी राजेश कल्लूप्रसाद साहू उर्फ राजेश पड्डा ने सर्वाधिक 5316 वोट हासिल करते हुए शानदार जीत प्राप्त की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी रहनेवाले पूर्व स्थायी सभापति सुगनचंद ठाकुरदास गुप्ता को 4381 वोट ही हासिल हुए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी गोवर्धन राधाकिसन चांदवानी को 2099, बसपा प्रत्याशी हाफिस युसूफ खान को 1721, निर्दलीय प्रत्याशी सूरज गोपीचंद असानी को 993, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी रवींद्र रमेश अडोकार को 542, राकांपा प्रत्याशी अमर गुणवंतराव देशकर को 457, मनसे प्रत्याशी किसन माणिक जाधव को 222, निर्दलीय प्रत्याशी मोतीराम कोटुमल मनोजा को 114 वोट प्राप्त हुए थे.

* प्रभाग क्रमांक-6 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
– पत्रकार कॉलोनी, रमाबाई आंबेडकर नगर, विलास नगर, साहू बाग, झाडपीपुरा, मसानगंज, मोरबाग, रतनगंज, गोहर नगर, इतवारा बाजार बॉम्बे फैल, वॉलकट कंपाऊंड, म्हाडा कॉलोनी गौतम नगर, बच्छराज प्लॉट, अशोक नगर आदि.

* प्रभाग क्र. 6 की चतुर्सीमा
– उत्तर में लक्ष्मी नगर चौक से पूर्वी रोड होते हुए नया कॉटन मार्केट के आग्नेय कोने से होकर सेंट्रल वेयर हाऊस के वायव्य कोने तक और वहां से सेंट्रल वेयर हाऊस के इशान्य कोने तक.
– पूर्व में सेंट्रल वेयर हाऊस के इशान्य कोने से गौतम नगर चौक यानि धरती सोडा पब तक होते हुए श्री श्रद्धानंद अंग्रेजी प्राथमिक शाला के इशान्य कोने तक, वहां से श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की हद व आगे सरकारी मेडीकल कॉलेज की दीवार से लगकर महावितरण ऑफीस के कोने से होते हुए एलआईसी ऑफीस के कोने तक.
– दक्षिण में मांगीलाल दादा हाईटस् से पश्चिमी रोड पर एकेडॅमिक हाईस्कूल परिसर के आग्नेय कोने यानि एचएमडी मेडीकल तक.
– पश्चिम में एकेडॅमिक हाईस्कूल परिसर के आग्नेय कोने से हाजी सैयद नूर अली के घर होते हुए गवलीपुरा रोड यानि रामविलास रोड पर खुर्शिदपुरा चौक होते हुए उत्तर में लक्ष्मी नगर चौक तक.

29,008 है प्रभाग क्र. 6 की कुल जनसंख्या
– अजा के 6160 व अजजा के 650 नागरिकों का समावेश
प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग की जनसंख्या 29,008 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 6160 व अनुसूचित जनजाति के 650 नागरिकों का समावेश है. इस प्रभाग में मतदाता संख्या लगभग कुल जनसंख्या के बराबर ही है. जिसके चलते इस प्रभाग में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की भूमिका को कुछ हद तक महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है.

* किस पार्टी की ओर से कौन दावेदार
– भाजपा
कौशिक अग्रवाल, राजेश साहू (पड्डा), दीपक साहू (सम्राट), कुसूमताई साहू, संजय नरवणे, प्रवीण काशिकर.
– कांग्रेस
अमर देशकर, रहीम खान युसूफ खान (गोटी), रविकांत गवई
– राकांपा
रीना प्रवीण भोरे, सरोज सुगनचंद गुप्ता.

Back to top button