जय शाह को देश द्रोही कहेंगे क्या ?

उध्दव ठाकरे का बीजेपी से सवाल

* भारत- पाक क्रिकेट जंग का विरोध
मुंबई / दि. 13 – शिवसेना उबाठा के नेता एवं विधायक उध्दव ठाकरे ने एशिया कप प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का जोरदार विरोध किया है. ठाकरे ने यहां मीडिया सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान ने भारत के विरूध्द जंग का ऐलान किया. उसी पाकिस्तान के साथ हम क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में अपने शिष्टमंडल भेजे थे. अब देश भक्ति का व्यापार चलाए जाने का आरोप ठाकरे ने किया. उन्होंने प्रश्न पूछा कि बीजेपी को देश और हिन्दुत्व से अधिक महत्वपूर्ण व्यापार लगता है क्या ?
उबाठा सेना के सर्वेसर्वा ठाकरे ने अपने मातोश्री बंगले पर मीडिया को बुलाया और कहा कि उनकी पार्टी भारत- पाकिस्तान मैच का निषेध करती है. इसके निषेध में सेना उबाठा की महिला आघाडी घर- घर जाकर सिंदूर एकत्र करेगी और उसे पीएमओ भेजा जायेगा. हर घर से सिंदूर अभियान हम क्रियान्वित करेंगे. उध्दव ठाकरे ने कहा कि अभी भी समय नहीं गया है. पीएम मोदी को सीना ठोक कर कहना चाहिए कि क्रिकेट मुकाबला नहीं होगा. भारत- पाकिस्तान मैच को विशेष प्रतिसाद नहीं मिलने का दावा भी उन्होंने किया. ठाकरे ने भाजपा से पूछा कि कल जय शाह मैचे देखने गये तो उन्हें देशद्रोही कहेेगी क्या ? एशिया कप प्रतियोगिता दुबई में चल रही है. भारत ने पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया. कल रविवार 14 सितंबर को उसकी भिडंत पाकिस्तान से होनी है.

Back to top button