किराना दुकान से वाईन बिक्री की अनुमति पीछे ले
टायगर फोर्स ऑफ इंडिया की राज्यपाल से मांग

अमरावती/ दि.1– महाराष्ट्र शासन ने किराना दुकान से वाईन बेचने का निर्णय लिया है. दी जाने वाली यह अनुमति वापस ली जाए, ऐसी मांग को लेकर टायगर फोर्स ऑफ इंडिया ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, हाल ही में महाविकास आघाडी सरकार ने महाराष्ट्र में किराना दुकान से शराब बेचने की अनुमति दी है. इस निर्णय से शिवराया के महाराष्ट्र को व्यसनाधिन कर सरकार क्या दिखाना चाहती है, यह समझ में नहीं आ रहा है. एक ओर रोजाना शिवराय, शाहू, फुले, आंबेडकर का नाम लेना और दूसरी तरफ महाराष्ट्र की जनता को शराब की लत लगा रही है, यह चिंता की बात है. इसका विपरित परिणाम आने वाली पीढी पर भी होगा. अगर महाराष्ट्र सरकार जनता की भावना का आदर करते हुए जनता से माफी मांगकर अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो, तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय गणेशदास गायकवाड,दादासाहब क्षिरसागर, प्रवीण मोकले, सुरेश मेश्राम, प्रदीप महाजन, गणेश कलाणे, पंकज गायकवाड, सुरेश गवली, कृष्णाजी ढोले, प्रभाकर तायडे, मुकेश विजयकर, दादाराव सुरकार, शिवमंगल चव्हाण, निलेश तायडे, भागवत मेश्राम समेत अन्य उपस्थित थे.





