मुफ्ति गुलाम समदानी की दुआओ के साथ
ताज रेस्टोरेंट की शुरुआत

अमरावती /दि.12– स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टीपू सुलतान मार्केट में ताज फैमिली रेस्टोरेंट की शुरुआत बडे ही शानदार तरीके से की गई. इस समय मुफ्ती गुलाम समदानी मिस्बाही बरकाती ने दुआएं पढ कर रेस्टोरेंट की शुरुआत की.
नागपूर के बाबाताजोद्दीन की 26वीं के मौैके पर टीपू सुलतान मार्केट में अकील भाई खानसामा, नसीम भाई कैटर्स, शोएब रजा (होटल मैनेजर) व्दारा फैमिली रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई. इस समय मुफ्ती गुलाम समदानी, मुफ्ती शरफोद्दीन मिस्बाही,कारी जमाल साहब, मौलाना मकसुद परतवाडा सहित सलीम भाई, आदिल भाई, फरहान बाबा, माजीद भाई, परवेज, अरशद सहित सैकडों लोग मौजुद थे. इस समय होटल संचालक अकील भाई ने बताया कि होटल में नॉनवेज सहित वेज आईटम की कई वैरायटियां उपलब्ध है, जो कि नये नये पकवान खाने के शौकिनों को लुभाएगी.





