मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते
अभिनंदन हाइट्स का लोकार्पण 3 को

* मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते
* होगा भव्य दिव्य आयोजन
अमरावती/ दि. 21- जिले की अग्रणी और अनेक राज्य स्तरीय पुरस्कारों से अलंकृत नागरी सहकारी बैंक अभिनंदन अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक की कैम्प रोड पर बनी भव्य वास्तु ‘ अभिनंदन हाइट्स’ का आगामी 3 अगस्त को विधिवत लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते होने जा रहा है. बैेंक पदाधिकारी और संचालक मंडल तैयारियों में जुट गया है. उल्लेखनीय है कि अभिनंदन बैंक की 10 वीं शाखा का संचालन उक्त भवन में प्रारंभ हो गया है. खाते धारकों को वहां आधुनिक सेवाएं दी जा रही है. लॉकर्स और सभी बैंकिंग सेवाएं ‘अभिनंदन हाइट्स’ में उपलब्ध हो गई है.
संचालक मंडल की बैठक
बैंक पदाधिकारी और संचालक मंडल की बैठक में ‘अभिनंदन हाइट्स’ के विधिवत लोकार्पण उपलक्ष्य तैयारियों का अवलोकन किया जा रहा है. समारोह में राज्य के अनेक वरिष्ठ मंत्री और जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा जिले के जनप्रतिनिधियों सहित सहकारिता क्षेत्र के प्रमुख अधिकारी एवं नेतागण उपस्थित रहनेवाले हैं. कार्यस्थल को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है. बारिश का मौसम एवं कार्यक्रम की भव्यता के अनुरूप कार्यस्थल तय होगा, ऐसी जानकारी दी गई है.





