किसके आशीर्वाद से घायवल गैंग पनपी?
महायुति व मविआ के बीच जमकर हो रहे आरोप-प्रत्यारोप

पुणे /दि.11- कुख्यात गुंडे नीलेश घायवल के कारणामों की सूची रोजाना ही बढ रही है. कोथरुड में घायवल गैंग के गुंडों द्वारा गोलिबारी करने के बाद से रोजाना ही घायवल गैंग के नए-नए कारनामे सामने आ रहे है. फर्जी नाम का प्रयोग कर पुणे व अहिल्या नगर में मतदाता पहचान पत्र बनाने तथा नाम में हेराफेरी कर तत्काल पासपोर्ट हासिल करने जैसे कारनामे नीलेश घायवल द्वारा किसके आशीर्वाद से किए जा रहे थे, अब यह सवाल पूछा जा रहा है. इस मामले को लेकर अब महाविकास आघाडी व महायुति के नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है. जिसके तहत शिवसेना उबाठा के नेता रवींद्र धंगेकर व शरद पवार गुट वाली राकांपा विधायक रोहित पवार ने भाजपा नेता व मंत्री चंद्रकांत पाटिल एवं राम शिंदे का घायवल के साथ संबंध रहने का आरोप लगाया. वहीं शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने पत्रकार परिषद बुलाते हुए पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट का हवाला देकर महाविकास आघाडी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, जिस समय घायवल ने नाम में हेराफेरी करते हुए तत्काल पासपोर्ट हासिल किया था, उस समय राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार थी. उसी पासपोर्ट के जरिए नीलेश घायवल विदेश भागा. उस समय जामखेड के तत्कालिन विधायक कौन थे और राज्य के गृहमंत्री कौन थे, इस बात की भी जांच होनी चाहिए. ऐसे में इस समय नीलेश घायवल को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच राजनीति जमकर गरमाई हुई है.





