सोलापुर बैंक में विड्रॉल के लिए कतारेें
बुलानी पडी पुलिस, रिजर्व बैंक ने लगाया प्रतिबंध

सोलापुर/दि.8- स्थानीय समर्थ सहकारी बैंक पर रिजर्व बैंक ने पाबंदी लगाने की खबर से खातेधारकों में खलबली मची और पैसे विड्रॉल करने के लिए लोग ऐसे उमडे की कतारे लग गई और धकमपेल होने लगी. जिससे पुलिस को बुलाना पडा. लोग अपने पैसे मांग रहे थे और बैंक कर्मी अभी पैसे देने में असमर्थ रहने की बात कर रहे थे.
लोगों ने बैंक शाखा को घेरा और कर्मचारियों को जाने न देने की धमकी दी. जिसके बाद वातावरण तंग हो गया. कर्मचारियों और खातेधारकों में जमकर विवाद हो रहा था. समाचार लिखे जाने तक हालात तनावपूर्ण बने थे. उधर बैेंक ने पत्रक जारी कर शीघ्र प्रतिबंध हटने और सभी खातेधारकों के पैसे लौटाने का दावा किया.





