कर्जमाफी के बिना वसूली को उल्टा टांग देंगे

विधायक बच्चू कडू ने दी सरकार व बैंकों को चेतावनी

* मंत्रालय व एसबीआय मुख्यालय के सामने तीव्र आंदोलन
* पुलिस का मुंबई में जबर्दस्त बंदोबस्त, वातावरण रहा तनावपूर्ण
मुंबई /दि.4- राज्य में बैंकों द्बारा किसानों से की जा रही कर्ज वसुली को लेकर संतप्त होते हुए प्रहार जनशक्ती पार्टी के मुखियां व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने आज अचानक ही मुंबई स्थित मंत्रालय सहित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय के समक्ष आंदोलन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मुंबई मंत्रालय के समक्ष प्रदर्शन करने बाद बच्चू कडू व उनके समर्थकों ने एसबीआय मुख्यालय परिसर के भीतर घूसने का भी प्रयास किया. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि जब तक कर्ज माफी की घोषणा नहीं होती, तब तक पुराने कर्ज की जबरन वसुली का प्रयास करनेवालों को उल्टा टांग दिया जाएगा. पूर्व मंत्री बच्चू कडू एवं उनके समर्थकोें द्बारा अचानक शुरू किए गए इस आंदोलन के चलते मुंबई पुलिस के हाथपांव फुल गए थे. वहीं मुंबई पुलिस ने मंत्रालय से एसबीआय मुख्यालय के समक्ष कडा बंदोबस्त तैनात करते प्रदर्शनकारियों को अपनी हिरासत में लिया.
बता दें कि प्रहार पार्टी की मुखिया बच्चू कडू ने विगत कुछ समय से किसान कर्ज माफी की मांग को लेकर बेहद उग्र रवैया अपना रखा है. जिसके तहत पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने विगत माह 8 से 14 जून तक गुरूकूंज मोझरी में बेमुदत अन्नत्याग आंदोलन किया था. उस समय राज्य के राज्यमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बच्चू कडू और सरकार के बिच संवाद सेतु की भूमिका निभाई थी और सरकार ने कर्जमाफी के मुद्दे पर जल्द ही एक समिति स्थापित करने का आश्वास दिया था. जिसके बाद बच्चू कडू ने अपने अनशन को स्थगित कर दिया था. लेकिन करिब एक माह का समय बीत जाने के बावजूद समिति के गठन की हो रही देरी को देखते हुए बच्चू कडू ने एकबार फिर आंदोलनात्मक भुमिका अपनाते हुए पदयात्रा निकालने की चेतावनी दी है. वहीं इससे पहले कर्ज माफी के मुद्दे पर 3 जुलाई को मंत्रालय में एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व कृषिमंत्री मानिकराव कोकाटे सहित अन्य कई मंत्रियों की उपस्थिति रहीें. इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री बच्चू कडू अपने कई समर्थकों सहित गत रोज ही मुंबई पहुंच चुके थे. जहां पर बिती शाम मंत्रियों के साथ बैठक होने के उपरांत बच्चू कडू ने बैंको द्बारा किसानों के साथ जबरन की जा रही कर्ज वसुली पर रोष व्यक्त करते हुए आज सुबह मंत्रालय के पास स्थित एसबीआय मुख्यालय के समक्ष अपने समर्थकों के साथ तीव्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसकी पूर्व कल्पना रहने के चलते मुंबई पुलिस ने पहले से ही तगडा बंदोबस्त लगा रखा था और प्रहारियों द्बारा धरना प्रदर्शन शुरू किए जाते ही पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों की धरपकड करना शुरू की. इस समय बच्चू कडू ने 7/12 को कोरा किए जाने और किसानों को त्वरित कर्ज माफी का लाभ दिए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि यदि कर्जमाफी की घोषणा होने तक किसानों से जबरन कर्ज वसुली की गई तो ऐसा करनेवालों की उल्टा टांगकर पिटाई की जाएगी.

Back to top button