वाहन की टक्कर से भेडिया मृत
दर्यापुर रोड पर हादसा

दर्यापुर/दि.9 – बुधवार सुबह दर्यापुर रोड पर सडक हादसे में भेडिए की मृत्यु हो जाने का मामला उजागर हुआ. जिसके बाद इस मार्ग पर वाहन चालकों से सावधानी से ड्राईविंग की अपील की जा रही है. उनका कहना है कि, यह क्षेत्र वन्यजीवों के विचरण की दृष्टि से पहचाना जाता है.
वन्यजीव संरक्षक सोनाली नवले ने सडक हादसे में भेडिए की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि, देर रात या तडके कई वन्यजीव सडक पर विचरते हैं. ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों से होनेवाली दुर्घटनाओं में केवल प्राणी ही नहीं तो मानव जीवन भी खतरे में पड सकता है. सोनाली नवले ने वाहन चालकों से वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने और सुरक्षित प्रवास की अपील की है. वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू फाउंडेशन ने सभी से वाहनों का वेग कम रखने और सावधानी बरतने का आवाहन किया है.





