महालक्ष्मी ज्वेलर्स से 3.84 लाख रुपए के जेवरात चुरानेवाली महिला गिरफ्तार

बुरखाधारी महिला ने किया था हाथ साफ

* गिरफ्तार महिला अकोला के अकोट फैल की रहनेवाली
* चोरी के आभूषण किए जब्त
* क्राइम ब्रांच युनिट-1 की कार्रवाई
अमरावती/दि.21 – सराफा दूकान में ग्राहक बनकर आई बुरखाधारी महिला ने राजकमल से गांधी चौक मार्ग पर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स से 18 जुलाई को 3 लाख 84 हजार 593 रुपए के सोने के आभूषण चुरा लिए थे. इस घटना से पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी. इस प्रकारण में क्राइम ब्रांच युनिट- 1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के दल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच करते हुए आरोपी महिला को अकोला शहर के आकोट फैल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस महिला से चोरी हुए सोने के आभूषण जब्त कर लिए है.
जानकारी के मुताबिक शंकर नगर निवासी गौरव राजकुमार कोटवानी (36) नामक व्यवसायी की अंबादेवी रोड पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान है. इस दुकान में 18 जुलाई को दोपहर के समय 40 से 50 वर्षी आयु की एक बुरखाधारी महिला ग्राहक बनकर पहुंची. इस महिला ने दुकान की महिला कर्मचारियों से सोने के मंगलसूत्र का पेंडेंट दिखाने कहां. उन्होंने दुकान में अलग- अलग डिझइन के मंगलसूत्र के नमूने देखे. आभूषण दिखानेवाली महिला का ध्यान दूसरी तरफ जाते ही इन महिला ग्राहक ने सोने के 22 कैटरट के 25.210 ग्राम का पेंडल और दूसरा 15.890 ग्राम का पेंडेंट सहित कुल 3 लाख 84 हजार 593 रुपए के 41.1 ग्राम आभूषण चुरा लिए. दुकान संचालक गौरव कोटवानी द्बारा दी गई जांच में आभूषण कम दिखाई दिए. उन्हेंने दुकान के सीसीटीवी कैमेरे के फुटेज की जांच की तब उसमें संबंधित महिला की गतिविधियां संदेहास्पद दिखाई दी. गौरव कोटवानी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं क्राईम ब्रांच युनिट- 1 के दल ने भी जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने संबंधित महिला को अकोला शहर के आकोट फैल से कब्जे में लेकर उसके पास से 3 लाख 84 हजार 593 रुपए मूल्य के सोने के जेवरात जब्त कर लिए.आरोपी महिला को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, इमरान नायकवडे, हेड कांस्टेबल माधुरी साबले, फिरोज खान, सतीश देशमुख, सतीश बहाले, प्रशांत मोहोड, अलीमउद्दीन खतीब, एएसाआई नाजीमउद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, रणजीत गावंडे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, चालक अशोक खंगार, किशोर खेंगरे ने की.

Back to top button