निंभोरा में महिला ने मैदान में खूद को जलाया
स्कूल ऑफ स्कॉलर के पीछे हुई घटना

-
घटनास्थल पर हुई मौत, लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – अमरावती-बडनेरा मार्ग पर निंभोरा परिसर के स्कूल ऑफ स्कॉलर परिसर में आज दोपहर 3 बजे के दौरान अज्ञात 35 वर्षीय महिला ने स्वयं पर रॉकेल उंडेलकर जला लिया. स्कूल के पीछे के मैदान में इस महिला को जलते हुए परिसर के लोगों ने देखा. उसे बचाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई थी, इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हुई, ऐसा बडनेरा के थानेदार पंजाबराव वंजारी ने बताया.
जानकारी के अनुसार निंभोरा के स्कूल ऑफ स्कॉलर के पीछे काफी बडा मैदान है. इस मैदान के आसपास लोग भी रहते है. आज दोपहर 3 बजे के दौरान परिसर के लोगों ने देखा की एक महिला ने स्वयं पर केरोसीन उंडेलकर खूद को जला लिया. महिला को बचाने के लिए परिसर के लोग और स्कूल ऑफ स्कॉलर के कर्मचारी भी महिला की दिशा में भागने लगे. एक महिला ने उसपर चंदर डालकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह घटनास्थल पर ही काफी हद तक झूलस गई थी. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है. उसके गले में मंगलसूत्र और पांव में जोडवे भी है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विवाहित है. उसने लाल गुलाबी रंग की चपल जिसके काले पट्टे है, वह पहनी थी. चपल पुलिस ने घटनास्थल से जब्त की है, लेकिन परिसरवासियों ने महिला को पहचानने से इंकार किया. इस कारण खबर लिखे जाने तक आत्महत्या करने वाली महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर थानेदार वंजारी परिसरवासियों की मदद से मृत महिला की शिनाख्त करने में जुटे हुए है.





