वाहक महिला का विनयभंग, मामला दर्ज

अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – एसटी बस की वाहक महिला का विनयभंग व शासकीय कामकाज में दुविधा निर्माण की गई. तहसील के हंतोडा फाटा पर यह घटना घटित हुई हैं. 29 नवंबर की शाम 5.30 से 6 बजे के दौरान घटित इस प्रकरण में वाहक महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने नागेश नामक 50 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ विनयभंग व शायकीय कामकाज में दुविधा निर्माण करने का मामला दर्ज किया हैं.
शिकायतकर्ता महिला यह एसटी महामंडल में वाहक के रूप में कार्यरत हैं. वह 29 नवंबर की शाम अंजनगांव-दर्यापुर बस पर ड्यूटी पर रहते नागेश टाकरखेडा नाकाशे इस वाहक महिला से बस का गेट लगाने के कारण पर से विवाद कर रहा था. उसने गालीगलौच की और धमकाने लगा. ऐसे में यात्री और बच चालक के सामने उसने अपने साथ छेडछाड की रहने का आरोप महिला वाहक ने किया है. उसने फाटा पर आधा घंटा बस रोके रखी.पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button