6 वर्षीय बेटे के साथ इमारत से कूदकर महिला ने की खुदकुशी
ननद के अत्याचार से त्रस्त होकर उठाया कदम

* पुणे शहर की घटना, मृतक महिला बुलढाणा जिले की
पुणे /दि.19– पुणे के आंबेगांव बु. परिसर में दलवी नगर में कल्पक सृष्टि सोसायटी में एक महिला ने 6 वर्षीय बेटे के साथ इमारत की टेरेस से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 18 जून की शाम 6 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले मां-बेटे का नाम बुलढाणा जिले के खामगांव निवासी मयूरी देशमुख (31) और विष्णु शशिकांत देशमुख (6) है. घटना के बाद तत्काल पुलिस का दल वहां आ पहुंचा और टेरेस पर जाकर वहां का जायजा किया, तब पुलिस को सुसाईड नोट बरामद हुआ. जिसमें ननद के अत्याचार से त्रस्त होकर यह कदम उठाने का निर्णय लिया रहने की बात लिखी है. पुलिस द्वारा दी गई प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आंबेगांव बु. परिसर की कल्पक सोसायटी में देशमुख दम्पति रहते है. मृतक महिला मूल बुलढाणा जिले के खामगांव की रहने वाली है. बुधवार की शाम 6 बजे के दौरान मयूरी 6 साल के बेटे को लेकर टेरेस पर गई और उसने वहां से नीचे छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आंबेगांव बु. पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच गई. खून से लथपथ पडे दोनों मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाये गये. इमारत से कूदने के पूर्व मयूरी ने सुसाईड नोट लिखा हुआ था, वह पुलिस ने बरामद किया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





