महिला ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या
खल्लार पुलिस स्टेशन के सीमा की घटना

दर्यापुर/ दि. 3- दर्यापुर तहसील के खल्लार पुलिस स्टेशन की सीमा में बोराला ें में 23 वर्षीय महिला ने गांव के तालाब में कूद कर आत्महत्या करने की घटना मंगलवार 2 दिसंबर को दोपहर 1.30 से 2 बजे के लगभग घटी है. प्रियंका राजेश निंबालकर (23) ऐसा मृतक महिला का नाम है. उसने पति से एक दो वर्ष पूर्व तलाक लिया था. तब से वह अपने पिता के पास बोराला में रहती थी.
यह घटना गांव के नागरिकों के ध्यान में आते ही उसे तत्काल उपचार के लिए उप जिला अस्पताल दर्यापुर में ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. ऐसा उपजिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया. इस घटना के संदर्भ में डायरी प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की गई, ऐसी जानकारी थानेदार रवीन्द्र बारड ने दी.





