भूमि अभिलेख कार्यालय में महिला ने मचाया हंगामा
गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज, महिला नामजद

अमरावती/दि.1 – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित भूमि अभिलेख कार्यालय में आज एक महिला ने सुनवाई का काम जारी रहते समय अचानक ही वीडियो रिकॉर्डींग करना शुरु किया. साथ ही टोके जाने पर सबको गालिगलौज करते हुए झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी. जिसके चलते भूमि अभिलेख कार्यालय के भू-कर मापक रवींद्र पांडुरंग भुस्कटे ने संबंधित 42 वर्षीय महिला के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर उक्त महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में भू-कर मापक रवींद्र भुस्कटे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे के आसपास वे अपने कार्यालय में हमेशा की तरह अपना काम कर रहे थे. उस समय दो अपील के मामलों से वास्ता रखनेवाली 42 वर्षीय महिला को पीठासीन अधिकारी ने लिखित युक्तिवाद प्रस्तुत करने हेतु कहा, परंतु उक्त महिला ने ऐसा करने की बजाए वीडियो रिकॉर्डींग करनी शुरु कर दी और लिखित जानकारी देने से इंकार करते हुए सबको धमकाना शुरु किया. इस समय उक्त महिला ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से गालिगलौज करते हुए उनके आई कार्ड दिखाने हेतु कहा और उन्हें किसी झूठे मामले में फंसा देने की धमकी भी दी. इस समय जब कार्यालय की महिला कर्मचारियों ने उक्त महिला को समझाने का प्रयास किया तो उक्त महिला ने कार्यालय की महिला कर्मचारियों को अपने नाखून से खरोचने के साथ ही उनके साथ गालिगलौज करते हुए उनसे जमकर मारपीट भी की. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने उक्त 42 वर्षीय महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 352, 351 (2), 121 (1) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच करनी शुरु कर दी.





