टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत
इर्विन से राजापेठ जाते समय उडानपुल पर हुआ हादसा

* स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी मृतक महिला
* घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड
* मृतक महिला शेगांव- अर्जुननगर रोड स्थित ग्रीनपार्क अपार्टमेंट की रहनेवा अमरावती/ दि. 3-इर्विन चौक से राजापेठ की तरफ स्कूटी पर सवार होकर उडानपुल से जा रही एक 54 वर्षीय महिला की भारत पेट्रोलियम के टैंकर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. यह भीषण दुर्घटना गुरूवार 3 जुलाई को दोपहर में 12.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक महिला का नाम शेगांव- अर्जुन नगर रोड के ग्रीनपार्क अपार्टमेंट निवासी वर्षा सोपान कालंगे (54) है.
जानकारी के मुताबिक आज गुरूवार को दोपहर में 12.30 बजे के दौरान भारत पेट्रोलियम कंपनी का टैंकर क्रमांक एम.एच. 27 बीएक्स/7459 यह इर्विन से राजापेठ की तरफ उडानपुल से जा रहा था. इस टैंकर के पीछे एमएच 27/ डीसी- 9008 क्रमांक की स्कूटी पर महिला सवार थी. वह भी इर्विन चौक से राजापेठ की तरफ जा रही थी. उडानपुल पर मालवीय चौक से मोड पर टैंकर के पीछे के टायर का स्कूटी सवार महिला को कट लगा. ऐसे में महिला का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और महिला मोपेड से नीचे गिर पडी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल भी घटनास्थल पहुंच गया. गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक महिला की शिनाख्त शेगांव- अर्जुन नगर रोड स्थित शिवाजी नगर के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट निवासी वर्षा सोपान कालंगे (54) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और टैंकर जब्त कर लिया है.





