ट्रक और बोलेरो की भिडंत में महिला की मौत

नागपुर/दि.2 -उमरेड की तरफ जानेवाले मार्ग से यूटर्न लेनेवाली बोलेरो को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पिछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इस भीषण दुर्घटना में बोलेरो में बैठे चार में से एक महिला की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में मृत्यु हो गई. जबकि तीन घायलों पर उपचार जारी हैं. रिंग रोड पर रविवार की शाम 6.15 बजे के दौरान यह भीषण दुर्घटना हुई. इसमें बोलेरो जीप में बैठी रूबीदेवी सिंग की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई.
वेस्टर्न कोल्ड फिल्ड में कार्यरत अनिलकुमार सिंग (52) और उसकी पत्नी रूबीदेवी सिंग (44) यह पाटणसावंगी के सहयोगी गौर पांडे (50) और उसकी पत्नी राशी पांडे (42) को लेकर उमरेड की तरफ जा रहे थे. मयूर रामदास शांडिले (28) नामक युवक बोलेरो चला रहा था. उनकी गाडी रिंग रोड से उमरेड की तरफ जा रही थी. इस दौरान मयूर ने प्रेरणा शाला के पास पुल पर युटर्न लेकर उमरेड की तरफ जाने की बात कहीं. उसने गाडी की रफ्तार कम की तब समृध्दि मार्ग की तरफ से आ रहे ट्रक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाडी लेकर फरार हो गया. परिसर के नागरिकों ने घायलों को अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने रूबीदेवी को मृत घोषित किया. जबकि जख्मी गौरव, राशि पर लकडगंज के निजी अस्पताल में उपचार जारी है.





